scorecardresearch
 

...जब Playboy Mansion में लियोनार्डो ने रिहाना को किया KISS

सिनेमाई संसार में बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच नई खबर हॉलीवुड से है. खबरों की मानें तो लियानार्डो डी कैप्रियो इन दिनों पॉप सिंगर रिहाना को डेट कर रहे हैं. वैसे, खबरों का बाजार यूं ही गर्म नहीं है. हाल ही Playboy Mansion में एक पार्टी के दौरान दोनों को पूरे उत्साह के साथ किस करते हुए देखा गया थे. वैसे, दोनों के फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है, लेकिन इससे टेलर स्वि‍फ्ट को यकीनन दुख हुआ होगा.

Advertisement
X
लियोनार्डो डी कैप्रियो और रिहाना
लियोनार्डो डी कैप्रियो और रिहाना

सिनेमाई संसार में बनते-बिगड़ते रिश्तों के बीच नई खबर हॉलीवुड से है. खबरों की मानें तो लियानार्डो डी कैप्रियो इन दिनों पॉप सिंगर रिहाना को डेट कर रहे हैं. वैसे, खबरों का बाजार यूं ही गर्म नहीं है. हाल ही Playboy Mansion में एक पार्टी के दौरान दोनों को पूरे उत्साह के साथ किस करते हुए देखा गया थे. वैसे, दोनों के फैंस के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है, लेकिन इससे टेलर स्वि‍फ्ट को यकीनन दुख हुआ होगा.

Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट टीएमजेड की खबर के मुताबिक, रिहाना (26) और लियोनार्डो (40) इन दिनों एक-दूसरे के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं. दोनों इससे पहले सेंट बार्ट्स में नए साल की छुट्टियां मनाते भी देखे गए थें. जबकि शनिवार को दोनों डिजाइनर निक्की इरविन का जन्मदिन मनाने Playboy Mansion पहुंचे थे. पार्टी के बाद वहां मौजूद कार्ली लॉरेन ने ट्वीट किया, 'अभी-अभी लियोनार्डो और रिहाना को किस करते हुए देखा.'

बताया जाता है कि दोनों इस पहले भी कई बार साथ में पार्टी कर चुके हैं. यही नहीं, पार्टी के बाद लियानार्डो दो बार रिहाना की आफ्टर पार्टी का भी हिस्सा बन चुके हैं.

Advertisement
Advertisement