पॉप स्टार रिहाना एक बार फिर विवादों में घिर गईं हैं. रिहाना ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी भांजी के साथ सेमी न्यूड तस्वीर अपलोड कर दी. 'द इंडिपेंडेंट' की खबर के मुताबिक, फैन्स ने रिहाना के तस्वीर अपलोड करने पर सवाल उठाया है.
रिहाना ने ये तस्वीर फीफा वर्ल्डकप में ब्राजील के कोलंबिया को हराने के बाद अपलोड की थी. इस तस्वीर में रिहाना टॉपलेस होकर अपनी भांजी के साथ दिख रहीं हैं.
रिहाना के इस व्यवहार को लेकर फैन्स काफी नाराज हैं. एक फैन ने इस बारे में लिखा कि रिहाना ने क्यों बिना वजह टॉपलेस होकर एक बच्चे साथ तस्वीर खिंचवाई. लेकिन रिहाना पर इस विरोध का कोई असर नहीं पड़ा.
ब्राजील के कोलंबिया को हराने पर रिहाना ने फिर अपनी भांजी के साथ दूसरी टॉपलेस तस्वीर अपलोड कर दी. इस तस्वीर में रिहाना की भांजी के हाथ में ब्राजील का झंडा है.