scorecardresearch
 

जर्मनी की जीत की खुशी इतनी कि रिहाना ने उतार दी टी-शर्ट

ब्राजील के मरकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में दर्शक दीर्घा में एक ऐसी शख्सियत मौजूद थी जिसने जर्मनी-अर्जेंटीना मुकाबले के पल-पल की खबर अपने प्रशसंकों तक पहुंचाई. हम किसी फुटबॉल पंडित नहीं बल्कि बात कर रहे हैं पॉप स्टार रिहाना की.

Advertisement
X
जर्मनी की जीत पर कुछ यूं जश्न मनाया रिहाना ने
जर्मनी की जीत पर कुछ यूं जश्न मनाया रिहाना ने

ब्राजील के मरकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में दर्शक दीर्घा में एक ऐसी शख्सियत मौजूद थी जिसने जर्मनी-अर्जेंटीना मुकाबले के पल-पल की खबर अपने प्रशसंकों तक पहुंचाई. हम किसी फुटबॉल पंडित नहीं बल्कि बात कर रहे हैं पॉप स्टार रिहाना की.

Advertisement

ऐसा लगता है कि रिहाना के लिए यह जिंदगी में एक बार ही मिलने वाले मौके के समान था. मैच के खत्म होने के बाद रिहाना ने यूं जश्न मनाया मानो उन्होंने ग्रेमी अवार्ड जीत लिया हो.

रिहाना के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जर्मनी की जीत की खुशी में उन्होंने अपनी टी-शर्ट उठाकर ब्रा तक दिखा दी. सबसे मजेदार बात यह थी उन्होंने हर तस्वीर को सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर जारी भी किया.

 

मैच के बाद रिहाना ने जर्मनी के फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की. जर्मनी की जीत के हीरो रहे मारियो गोट्जे के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'The shooter aka My hitta #Gotze #Champions.'

 

Advertisement
Advertisement