पॉप सिंगर रिहाना फ्रांस में कॉन्सर्ट के दौरान लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर पड़ीं जिससे उन्हें चोट आई है.
रिपोर्ट के अनुसार 27 साल की रिहाना फ्रांस के मारसेले में ले दोम में एक कार्यक्रम के दौरान जब मंच पर दौड़ रही थीं तो वह अपना संतुलन खो बैठीं और लगभग औंधे मुंह गिर पड़ीं . उन्हें देखने पर यह कोई गंभीर घटना नहीं लगी, क्योंकि वह फौरन ही घुटनों के बल उठ खड़ी हुईं और अपना कार्यक्रम पूरा किया. इस घटना से दो दिन पहले रिहाना ज्यूरिख में कुछ वक्त के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं, क्योंकि उनकी पसली की हड्डी में चोट आई थी.
इनपुट: PTI