पॉप स्टार रिहाना इस बार Vogue मैग्जीन के लिए टॉपलेस हुई हैं. मैग्जीन के फोटोशूट में रिहाना ने सिर्फ एक छोटी स्कर्ट और एक पगड़ी पहनी है और हाथों से ब्रेस्ट को छुपाया है.
Cover 2. We shot this entire shoot in Brazil with my lover boy teamvivanco ... Brazil I miss you… http://t.co/oFJWqAXt9H
— Rihanna (@rihanna) April 25, 2014
रिहाना ने मैग्जीन के फोटोशूट की तस्वीरें इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर की हैं.
Y'all some nosy heifers! Haaa! I can't take the Nhevi! Anyway.....I am the G in Vogue!! Is it too late now? pic.twitter.com/fz4lK263If
— Rihanna (@rihanna) April 25, 2014
इन तस्वीरों में हाथों और कॉलरबोन में टैटू बने दिख रहे हैं.
रिहाना की इन तस्वीरों को फोटोग्राफर मरिआनो विवैनको ने अपने कैमरे में कैद किया है.
यह वोग मैग्जीन के मई महीने का संस्करण है. मैग्जीन के मुताबिक रिहाना इस शूट के लिए जनवरी में ब्राजील गईं थीं. रिहाना के साथ उनके असिस्टेंट, शेफ, ट्रेनर और दो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी गए थे.