scorecardresearch
 

फिर टॉपलेस हुईं रिहाना, सिर्फ स्‍कर्ट में करवाया फोटोशूट

पॉप स्‍टार रिहाना इस बार Vogue मैग्‍जीन के लिए टॉपलेस हुई हैं. मैग्‍जीन के फोटोशूट में रिहाना ने सिर्फ एक छोटी स्‍कर्ट और एक पगड़ी पहनी है और हाथों से ब्रेस्‍ट को छुपाया है.

Advertisement
X
रिहाना
रिहाना

पॉप स्‍टार रिहाना इस बार Vogue मैग्‍जीन के लिए टॉपलेस हुई हैं. मैग्‍जीन के फोटोशूट में रिहाना ने सिर्फ एक छोटी स्‍कर्ट और एक पगड़ी पहनी है और हाथों से ब्रेस्‍ट को छुपाया है.

Advertisement

 

रिहाना ने मैग्‍जीन के फोटोशूट की तस्‍वीरें इन्‍स्‍टाग्राम और ट्विटर पर फैन्‍स के साथ शेयर की हैं.

 

इन तस्‍वीरों में हाथों और कॉलरबोन में टैटू बने दिख रहे हैं.

रिहाना की इन तस्‍वीरों को फोटोग्राफर मरिआनो विवैनको ने अपने कैमरे में कैद किया है.

यह वोग मैग्‍जीन के मई महीने का संस्‍करण है. मैग्‍जीन के मुताबिक रिहाना इस शूट के लिए जनवरी में ब्राजील गईं थीं. रिहाना के साथ उनके असिस्‍टेंट, शेफ, ट्रेनर और दो प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी गए थे.

Advertisement
Advertisement