यूट्यूब पर आप क्या देखते हैं? जाहिर है अलग-अलग लोग अपने मिजाज के अनुसार ही यूट्यूब पर अलग-अलग वीडियो देखते हैं. हर किसी की अपनी पसंद होती है और वह वैसे ही वीडियो देखना पसंद करते हैं. यूट्यूब पर म्यूजिक वीडियो देखने वालों की तादात अरबों में है. यही फैन अपने स्टार को सातवें आसमान पर पहुंचाते हैं.
अब आर एंड बी स्टार रिहाना को ही देख लीजिए. रिहाना गायक जस्टिन बीबर को पछाड़ कर यूट्यूब पर देखी जाने वाली सबसे पसंदीदा कलाकार बन गयी है.
एस. शोविज के अनुसार ‘डायमंड्स‘ हिटमेकर 25 वर्षीय रिहाना के 77 वीडियो को 3.784 अरब प्रशंसकों ने देखा जो बीबर के 79 वीडियो को देखने वालों से 20 लाख ज्यादा हैं.
यूट्यूब पर तीसरा स्थान दक्षिण कोरियाई रॉक स्टार पीएसवाई का है. उसके ‘गंगनम स्टाइल’ वीडियो को 3 अरब 10 करोड लोगों ने देखा. इसके अलावा एमिनेम को 2 अरब 40 करोड़, लेडी गागा को 2 अरब 30 करोड़ और शकीरा को 2 अरब लोगों ने सर्च किया.