scorecardresearch
 

रिहाना को मिला 2014 फैशन आइकन अवॉर्ड, फिशनेट गाउन में अवॉर्ड लेने पहुंची रिहाना

पॉप स्‍टार रिहाना एक अवॉर्ड समारोह में ऐसा गाउन पहनकर पहुंच गईं कि सबकी निगाहें उनपर टिक गई. रिहाना इससे पहले भी अपने स्‍टाइल को लेकर सुर्खियों में रही हैं.

Advertisement
X
रिहाना
रिहाना

पॉप स्‍टार रिहाना एक अवॉर्ड समारोह में ऐसा गाउन पहनकर पहुंच गईं कि सबकी निगाहें उनपर टिक गई. रिहाना इससे पहले भी अपने स्‍टाइल को लेकर सुर्खियों में रही हैं.

Advertisement

एनुअल काउंसिल ऑफ फैशन डिजाइनर्स ऑफ अमेरिका अवॉर्ड (सीएफडीए) में रिहाना एक जालीदार गाउन पहने पहुंची. उन्‍होंने हाथ में ग्‍लव्‍स और हेडस्‍कार्फ पहना था, जिसमें क्रिस्‍टल लगे हुए थे. रिहाना को 2014 फैशन आइकन अवॉर्ड भी मिला. इससे पहले ये अवॉर्ड लेडी गागा, केट मॉस, निकोल किडमैन और जॉनी डेप को मिल चुका है.

डिजाइनर टॉम फोर्ड को सीएफडीए का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला, फाउंडर्स अवॉर्ड बेथन हार्डिसन को दिया गया. इस साल कार्यक्रम को निर्देशन और स्‍क्रीनराइटर जॉन वॉटरर्स ने होस्‍ट किया था. शो से पहले डिजाइन तैक पोसेन ने रिहाना को फैशन रिस्‍क टेकर कहा था.

Advertisement
Advertisement