scorecardresearch
 

रिहाना बच्चों से लेती हैं संगीत की सलाह

गायिका रिहाना कोई भी संगीत जारी करने से पहले तीन साल के बच्चे की मदद लेती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वह अच्छे संगीत पसंद करते हैं.

Advertisement
X
Rihanna, singer
Rihanna, singer

गायिका रिहाना कोई भी संगीत जारी करने से पहले तीन साल के बच्चे की मदद लेती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि वह अच्छे संगीत पसंद करते हैं.

Advertisement

'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉम यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, गायिका का मानना है कि बच्चों को संगीत सुनाकर संकेत पाया जा सकता है कि संगीत अच्छा चलेगा या नहीं.

उन्होंने कहा, 'मैं बच्चों को संगीत सुनाती हूं और देखती हूं कि कौन से गीत पर वे प्रतिक्रिया देते हैं. वे तीन साल के हैं. बच्चे सिर्फ अच्छे संगीतों को पसंद करते हैं.' गायिका ने संगीत की तुलना टैटू से की.

उन्होंने कहा, 'मैं एक विशेष व्यक्ति गीत नहीं बना सकती. अगर में इसे पसंद करती हूं तो मैं इसे करूंगी. गीत एक टैटू की तरह है. आप इसे खुद से दूर नहीं कर सकते .'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement