scorecardresearch
 

फैन्स के लिए रिहाना का न्यूड बाथटब सीन!

पॉप स्टार रिहाना अपने गानों के साथ ही आजकल अपने टॉपलेस और न्यूड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. इस बार उनका एक वीडियो एलबम रिलीज हुआ है जिसमें रिहाना को बाथटब में न्यूड फिल्माया गया है.

Advertisement
X
पॉप स्टार रिहाना
पॉप स्टार रिहाना

पॉप स्टार रिहाना अपने गानों के साथ ही आजकल अपने टॉपलेस और न्यूड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर वो अपने इसी कारनामें की वजह से चर्चा में आ गई हैं. इस बार उनका एक वीडियो एलबम ‘रिरि’ रिलीज हुआ है. इसमें रिहाना को बाथटब में न्यूड फिल्माया गया है.

Advertisement


रिहाना के इस नए म्यूजिक वीडियो एलबम का दो संस्करण रिलीज किया गया है जिसमें रिहाना को बाथटब में न्यूड बैठे दिखाया गया है. इस वीडियो में रिहाना बाथटब में अकेले बैठी हैं और कैमरा उनके इर्दगिर्द घूमता है.

रिहाना ने ग्रैमी अवार्ड्स समारोह के दौरान अपने नए गीत पर परफार्म किया था.

Advertisement
Advertisement