इस बार रिहाना के फैन्स उनका एक और नया अंदाज देखेंगे. रिहाना ने निडर होकर सांप के साथ फोटोशूट किया है. रिहाना का यह सेमीन्यूड फोटोशूट ब्रिटिश जीक्यू पत्रिका के 25 साल पूरा होने पर किया गया है.
दरअसल, आर एंड बी स्टार रिहाना ने ब्रिटिश जीक्यू पत्रिका के 25 साल पूरा होने पर जारी होने वाले अंक के कवर पेज के लिए अर्धनग्न तस्वीर खिंचवायी है.
खबरों के मुताबिक, मारियानो विवानको द्वारा खिंची गई इस तस्वीर में गायिका ने अपने स्तन पर छोटे-छोटे सांप लपेट रखे हैं और उसने अपने बालों को विभिन्न रंगों में रंग रखा है. इसके अलावा रिहाना ने अपने गर्दन पर एक बड़ा सा सांप लपेट रखा है.
'डायमंड' की गायिका ने इस तस्वीर को अपने इनस्टाग्राम पर भी डाल दिया है. रिहाना इन दिनों डायमंड टूर पर हैं. यह पत्रिका 31 अक्तूबर को प्रकाशित होगी.