scorecardresearch
 

सितम्बर में दोबारा शुरू होगी रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर द बैटमैन की शूटिंग

मैट रीव्स द्वारा निर्देशित फिल्म द बैटमैन की लगभग तीन महीनों की शूटिंग होना अभी भी बाकी है और मेकर्स इस बात की आशा कर रहे हैं कि वे इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेंगे. फिल्म के क्रू मेम्बर्स ने इस महीने सेट्स को बनाना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से ये अफवाह उड़ी कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी.

Advertisement
X
रॉबर्ट पैटिनसन
रॉबर्ट पैटिनसन

हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट पैटिनसन स्टारर फिल्म द बैटमैन की शूटिंग सितम्बर के महीने में यूके में शुरू होने जा रही है. कोरोना वायरस की वजह से इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम मार्च में बंद हो गया था. अब यूके के वॉर्नर ब्रोज स्टूडियो लीव्सडेन में इसकी शूटिंग दोबारा शुरू होने जा रही है. 

Advertisement

मैट रीव्स द्वारा निर्देशित फिल्म द बैटमैन की लगभग तीन महीनों की शूटिंग होना अभी भी बाकी है और मेकर्स इस बात की आशा कर रहे हैं कि वे इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म कर लेंगे. फिल्म के क्रू मेम्बर्स ने इस महीने सेट्स को बनाना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से ये अफवाह उड़ी कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी.

वॉर्नर ब्रोज स्टूडियो के एक प्रवक्ता ने इस खबर पर टिपण्णी करने से मना कर दिया. वहीं रॉबर्ट पैटिनसन और बाकी स्टार्स यूके में कोरोना के बीच इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सुपरहीरो बैटमैन की कहानी पर ये एक डार्क टेक होगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Robert Pattinson (@pattinsonofflcial) on

ये है फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन के साथ जोई क्रविट्ज, पॉल डानो, जेफ्री राईट, पीटर सर्स्गार्ड, जेमी लॉसन, एंडी सर्किस और कोलिन फरेल काम कर रहे हैं. बैटमैन से पहले वॉर्नर ब्रोज स्टूडियो ने फिल्म द मैट्रिक्स 4 के प्रोडक्शन को बर्लिन में शुरू कर दिया है. ये काम पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ किया जा रहा है.

Advertisement

इसी के साथ Fantastic Beasts and Where to Find Them का तीसरा भाग भी अगले महीने बर्लिन में ही शूट होना शुरू हो सकता है. हैरी पॉटर की इस स्पिन-ऑफ फ्रैंचाइजी की शूटिंग भी कोरोना वायरस की वजह से मार्च में पोस्टपों हो गई थी.

Advertisement
Advertisement