scorecardresearch
 

गौथम शहर को खतरनाक विलेन से बचाने निकला बैटमैन, फिल्म का ट्रेलर रिलीज

हॉलीवुड फिल्म द बैटमैन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का मुख्य आकर्षण रॉबर्ट पैटिनसन हैं जो पहली बार बैटमैन की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
X
बैटमैन
बैटमैन

हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मैट रीव्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं पाई है और कोरोना वायरस के चलते इस फिल्म की शूटिंग अभी बची हुई है लेकिन इसके बावजूद फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement

इस फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि गोथम शहर क्राइम से जूझ रहा है और एक क्रेजी अपराधी बैटमैन के पीछे भी लगा हुआ है. इससे पहले साल 2008 में आई फिल्म द डार्क नाइट ने बैटमेन सीरीज में सफलता के झंडे गाड़े थे और इस फिल्म की रिलीज से पहले ही फिल्म में जोकर की भूमिका निभाने वाले हीथ लेजर की मौत हो गई थी. उन्हें इसके बाद ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था. द डार्क नाइट के बाद से बैटमैन सीरीज की फिल्में खास सफल नहीं हो पाई हैं. ऐसे में पैटिनसन और मैट रीव्स के पास इस फिल्म के सहारे अपनी क्षमताएं साबित करने का मौका भी मिला है.

इस फिल्म का मुख्य आकर्षण रॉबर्ट पैटिनसन हैं जो पहली बार बैटमैन की भूमिका में नजर आएंगे. रॉबर्ट इससे पहले फिल्म ट्वाइलाइट से जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं. इसके बाद भी उन्होंने अपनी एक्टिंग की रेंज का प्रदर्शन कई फिल्मों में किया है. इस फिल्म के अलावा वे लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट में भी काम कर रहे हैं. रॉबर्ट के लिए ये साल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि टेनेट और बैटमैन के रूप में उनकी दो महत्वपूर्ण फिल्में रिलीज हो रही हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement