scorecardresearch
 

84 साल के रूपर्ट मर्डोक ने 59 साल की मॉडल जेरी से की सगाई

मीडिया जगत के बादशाह रूपर्ट मर्डोक और अमरीकी अदाकारा-मॉडल जेरी हॉल जल्दी ही शादी करने वाले हैं.

Advertisement
X
रूपर्ट मर्डोक और मॉडल जेरी हॉल
रूपर्ट मर्डोक और मॉडल जेरी हॉल

Advertisement

21 सेंचुरी फॉक्स के अध्यक्ष रूपर्ट मर्डोक ने 30 साल कम उम्र की मॉडल जेरी से सगाई की.  जेरी पहले रॉकर मिक जेगर की गर्लफ्रेंड थीं.

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक यह खबर उस समय आई, जब दोनों को हाल ही में लॉस एंजेलिस  में आयोजित गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के दौरान बांहों में बांहें डाले देखा गया था.

मर्डोक 84 साल और मिक जेगर के साथ अपने संबंधों का लेकर चर्चा में रहीं जेरी 59 साल की हैं. टाइम्स के जन्म, विवाह और मृत्यु खंड में उन्होंने अपनी सगाई की जानकारी दी.

यह समाचार पत्र मर्डोक की कंपनी न्यूज कॉर्प का है. मर्डोक के प्रवक्ता ने इस खबर पर आगे कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. 21 सेंचुरी फॉक्स के प्रवक्ता ने कहा, वे पिछले कई महीनों से साथ में हैं. वे जल्द शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं और अपने भविष्य को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement