scorecardresearch
 

भारत यात्रा के दौरान रसेल ब्रांड का मोबाइल फोन हुआ चोरी

हास्य कलाकार रसेल ब्रांड हाल में भारत आए. भारत यात्रा के दौरान उनके मोबाइल फोन की चोरी हो गई. हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें उनका फोन वापस मिल गया.

Advertisement
X
Russell Brand
Russell Brand

हास्य कलाकार रसेल ब्रांड हाल में भारत आए. भारत यात्रा के दौरान उनके मोबाइल फोन की चोरी हो गई. हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें उनका फोन वापस मिल गया.

Advertisement

रसेल ब्रांड अपने शो के सिलसिले में मुंबई, नई दिल्ली और बेंगलूर गए थे. कंटैक्टम्यूजिक की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रा के दौरान वह वंचित लोगों से मिलने एक स्लम क्षेत्र में गए थे, उसी दौरान उनकी पैंट की जेब से उनके मोबाइल फोन की चोरी हो गई. उन्होंने घटना का ब्यौरा देते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

I had an amazing incident in the slums in India.

A video posted by Russell Brand (@trewrussellbrand) on

रसेल ब्रांड के अनुसार भीड़ में से एक ने उनका मोबाइल फोन निकाल लिया और उन्हें इसका पता नहीं लग सका. किसी व्यक्ति ने बताया कि आपका फोन निकाल लिया गया है. इसके बाद एक अन्य बच्चे ने मोबाइल फोन वापस लाकर दिया.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement