हास्य कलाकार रसेल ब्रांड हाल में भारत आए. भारत यात्रा के दौरान उनके मोबाइल फोन की चोरी हो गई. हालांकि कुछ समय बाद ही उन्हें उनका फोन वापस मिल गया.
रसेल ब्रांड अपने शो के सिलसिले में मुंबई, नई दिल्ली और बेंगलूर गए थे. कंटैक्टम्यूजिक की एक रिपोर्ट के अनुसार यात्रा के दौरान वह वंचित लोगों से मिलने एक स्लम क्षेत्र में गए थे, उसी दौरान उनकी पैंट की जेब से उनके मोबाइल फोन की चोरी हो गई. उन्होंने घटना का ब्यौरा देते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
रसेल ब्रांड के अनुसार भीड़
में से एक ने उनका मोबाइल फोन निकाल लिया और उन्हें इसका पता नहीं लग सका. किसी व्यक्ति ने बताया कि आपका फोन निकाल
लिया गया है. इसके बाद एक अन्य बच्चे ने मोबाइल फोन वापस लाकर दिया.
इनपुट: भाषा