scorecardresearch
 

सेलेना ने इंस्टाग्राम पर डालीं भावुक तस्वीरें, किसने लिखा ये मैसेज?

गायिका सेलेना गोमेज ने हाल में सोशल नेटवर्किं ग साइट इंस्टाग्राम पर भावुक तस्वीरों और वीडियो की झड़ी लगा दी.

Advertisement
X
गायिका सेलेना गोमेज
गायिका सेलेना गोमेज

गायिका सेलेना गोमेज ने हाल में सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भावुक तस्वीरों और वीडियो की झड़ी लगा दी. उनकी एक पोस्ट में उनके इनबॉक्स में मौजूद एक रोमांटिक मैसेज का स्क्रीनशॉट शामिल था, जिसमें लिखा था, 'मैं बस तुम्हें गले लगाना चाहता हूं और यह याद दिलाना चाहता हूं कि तुम कितने खास हो.'

Advertisement

वेबसाइट 'यूएसमैगजीन डॉट कॉम' के अनुसार, तस्वीर में संदेश भेजने वाले के नाम का खुलासा नहीं किया गया लेकिन गोमेज ने तस्वीर के अनुशीर्षक में लिखा 'जिससे आप सतर्क रहना चाहते हो.' यह संदेश बीबर ने भेजा या नहीं, इस पर कयास लगाए जा रहे हैं.

गोमेज ने हाल में एक और धुंधली सी तस्वीर पोस्ट की थी. कहा गया है कि यह तस्वीर बीबर के एक किसी दूसरी महिला के साथ नजदीकियां बढ़ाते देखे जाने के बाद ली गई.

Advertisement
Advertisement