मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता हैं. सलमा की फिल्मों के दर्शक दीवाने रहे हैं. सलमा हायेक को साल 1995 में रिलीज हुई उनकी फिल्म डेस्पराडो (Desperado) से पहचान मिली थी. इस फिल्म में सलमा ने अपने को-स्टार एंटोनियो बैंडेरस के साथ एक इंटिमेट सीन दिया था. अब उस सेक्स सीन को लेकर सलमा हायेक ने बड़ा खुलासा किया है.
स्क्रिप्ट में नहीं था सेक्स सीन का जिक्र
सलमा हायेक हाल ही में डैक्स शेफर्ड और मोनिका पैडमैन के पॉडकास्ट शो Armchair Expert में पहुंचीं. इस शो में सलमा ने फिल्म डेस्पराडो में अपने सेक्स सीन को लेकर बताया कि वह सीन की शूटिंग के दौरान खूब रोई थीं. इसके पीछे की वजह बताते हुए सलमा ने बताया कि जब उन्हें फिल्म डेस्पराडो का ऑफर मिला था तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट में उनके और एंटोनियो के किरदार के बीच सेक्स सेन की कोई बात नहीं लिखी थी. हालांकि स्टूडियो ने इस बात की डिमांड की कि दोनों लीड किरदारों के बीच किसी तरह की केमिस्ट्री दिखाई जाए.
बंद सेट पर हुई थी सलमा के सीन की शूटिंग
सलमा ने बताया कि ऐसे में वह एक बंद सेट पर इस सीन को करने के लिए तैयार हो गई थीं. इस सेट पर एंटोनियो बैंडेरस, निर्देशक रॉबर्ट रॉड्रिग्ज और उनकी पत्नी और प्रोड्यूसर एलिजाबेथ अवेलन थीं. लेकिन फिर भी सलमा सहज नहीं हो पाई थीं. उन्होंने कहा, ''शूटिंग शुरू होते ही मैं रोने लगी थी. मैंने तीनों से कहा, मुझे नहीं पता कि मैं ये कैसे कर पाऊंगी. मुझे डर लग रहा है.
को-स्टार से सलमा को लग रहा था डर?
सलमा ने बताया कि उन्हें एंटोनियो से भी डर लग रहा था. उन्होंने कहा, ''वो एक जेंटलमैन हैं और बहुत अच्छे हैं. हम आज भी बहुत करीबी दोस्त हैं. लेकिन उस समय वो आजाद थे. मुझे डर लग रहा था कि उनके लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. जब मैं रोने लगी तो उन्होंने कहा, 'हे भगवान तुम मुझे कितना बुरा महसूस करवा रही हो.' और मुझे शर्म आ रही थी क्योंकि मैं रो रही थी.''
उन्होंने बताया कि रॉबर्ट और एंटोनियो ने उनके साथ अच्छा व्यवहार किया था और किसी प्रकार का प्रेशर उनपर नहीं डाला था. उन्होंने कहा कि सबकुछ होने के बावजूद वह पल उनके लिए ट्रॉमा से भरे थे. सलमा ने बताया, ''मैं अपने तौलिए को छोड़ ही नहीं रही थी. वो लोग मुझे हंसाने की कोशिश करते रहे. मैं तौलिया 2 सेकंड के लिए हटाती और फिर रोने लगती. लेकिन फिर भी हमने किसी तरह वो कर लिया था. हमने उस समय जैसा हो सकता था उस हिसाब से अपना बेस्ट दे दिया था.''
पिता और भाई क्या सोचेंगे?
उन्होंने आगे कहा कि, ''जब आप खुद में नहीं होते तब आप ऐसा कर सकते हो. लेकिन मेरे मन में मेरे पिता और भाई को लेकर विचार आ रहे थे. मुझे बार-बार लग रहा था कि क्या वे इस सीन को देखेंगे? क्या इसकी वजह से लोग उन्हें परेशान करेंगे? लड़कों को ऐसे सीन करने में कोई परेशानी नहीं होती, उनके पिता देखेंगे और कहेंगे- हां ये मेरा बेटा है.''
सलमा हायेक ने बताया कि वह अपनी फिल्म डेस्पराडो को देखने के लिए अपने पिता और भाई को ले गई थीं. हालांकि इस सेक्स सीन के दौरान उनके पिता और भाई थिएटर से बाहर चले गए थे और सीन खत्म होने पर लौटे थे. उन्होंने कहा, ''आप अपने पिता को खुदपर गर्व करवाना चाहते हो.''
मार्वल की फिल्म में नजर आएंगी सलमा हायेक
बता दें कि सलमा हायेक जल्द ही मार्वल यूनिवर्स की फिल्म द एटरनल्स और एक अन्य फिल्म द हिटमैन्स वाइफ्स बॉडीगॉर्ड में नजर आने वाली हैं. द एटरनल्स की बात करें तो इसमें उनके साथ एंजेलिना जोली, किट हैरिंगटन, रिचर्ड मैडन, जेमा चैन और कुमैल नांजियानी होंगे. फिल्म का निर्देशन Chloe Zhao कर रही हैं.