हॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सलमा हायक के साथ-साथ एक ऐसा 'हसीन हादसा' हुआ, जिसे देख उनके चाहने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं.
दरअसल, सलमा हायेक स्विमिंग पूल के भीतर फोटोशूट करवा रही थीं. इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वे अपनी ड्रेस की वजह से शर्मसार होते-होते बचीं.
फोटोशूट के दौरान 48 वर्षीया हायेक स्वीमिंग पूल से भीगी ड्रेस में बाहर निकलीं. गीली होने की वजह से ड्रेस का भार बहुत बढ़ गया था, जिस वजह से उसे संभालना थोड़ा मुश्किल हो गया था. हायेक ने नीचे खिसकती ड्रेस को किसी तरह वापस लपेटा, वर्ना उन्हें सबके सामने शर्मसार होना पड़ जाता.
---इनपुट IANS से