scorecardresearch
 

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सैम की दिलेरी, खुद का उड़ाया मजाक

किसी व्यक्ति के मोटापे पर तंज कसना यूं तो अच्छी बात नहीं है लेकिन मजाक का सबसे अच्छा जवाब दूसरा मजाक ही हो सकता है. कुछ ऐसा ही किया है ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके गायक सैम स्मिथ ने.

Advertisement
X

किसी व्यक्ति के मोटापे पर तंज कसना यूं तो अच्छी बात नहीं है लेकिन मजाक का सबसे अच्छा जवाब दूसरा मजाक ही हो सकता है. कुछ ऐसा ही किया है ग्रैमी अवाॅर्ड जीत चुके गायक सैम स्मिथ ने.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में तस्वीर साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा करके अपने आप ही अपना मजाक बनाया. वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, सैम ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दिनों की एक तस्वीर साझा की.उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, 'कैसे प्राइमरी स्कूल में मैंने हेल्दी ईटिंग पुरस्कार जीता था.'

दरअसल सैम पिछले महीने तब चर्चा में आए थे जब रेडियो हस्ती हावर्ड स्टर्न ने उनके वजन पर कुछ टिप्पणियां की थी और उन्हें मोटा कहा था. हालांकि सैम ने इस मुद्दे को समझदारी से सुलझाते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'नजरअंदाज करो'

Advertisement
Advertisement