मशहूर 'जेम्स बॉन्ड' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'स्पेक्टर' के लिए थीम सॉन्ग लिखने वाले गायक सैम स्मिथ का कहना है कि फिल्म में पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम को जासूस जेम्स बॉन्ड के रूप में देखना मजेदार होगा.
एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, 23 साल के सैम का मानना है कि जेम्स बॉन्ड के रोल में बेकहम बहुत गजब के लगेंगे. यह किरदार उन पर खूब फबेगा. सैम ने इस फ्रेंचाइजी की फिल्म में बेकहम के होने के बारे में कहा, 'मैं बस यही कहूंगा कि यह मजेदार और दिलचस्प होगा. वह इसमें फबेंगे. वह फॉर्मल लुक में बहुत कमाल के दिखते हैं.'
इस फिल्म को लेकर ऐसी अटकलें हैं कि बेकहम से फिल्म में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया गया है.
इनपुट: IANS