मानसून के मौसम में फॉक्स स्टार स्टूडियोज सैंड्रा बुलॉक और मेलिसा मैककार्थी की कॉमेडी फिल्म 'द हीट' लेकर आ रहे हैं. फिल्म 28 जून को रिलीज हो रही है. यह कहानी एफबीआइ की स्पेशल एजेंट साराह एशबर्न (सैंड्रा) और बोस्टन की कॉप शैनन मुलिंस (मेलिसा) की है. दोनों एक दूसरे से बिलकुल मेल नहीं खातीं. लेकिन जब वे ड्रग माफिया को धरने के लिए एक साथ आती हैं, तो उनकी दोस्ती कमाल की होती है.
साराह कुछ-कुछ शरलॉक होम्स जैसी है, उसमें हर बात को पहले ही भांप लेने के गुण हैं और दुनिया में कोई उसका है तो सिर्फ एक बिल्ली. बुलॉक कहती हैं, 'सतर्कता, जिद और संपूर्णता की वजह से ही वह एक बेहतरीन एफबीआइ एजेंट है. लेकिन बात जब सामाजिक व्यवहार की आती है तो वह एकदम अनाड़ी सिद्ध होती है. वह अपनी इसी कमजोरी को दूर करने में लगी है. साराह की सब रिस्पेक्ट करते हैं लेकिन पसंद नहीं करते क्योंकि वह टीम प्लेयर नहीं है. जब भी वह मुंह खोलती है, लोग मुंह बनाने लगते हैं.”
जबकि शैनन इससे एकदम अलग है, “वह बोलती बहुत है, लेकिन करती कम है. वह बोस्टन की सड़कों पर पली-बढ़ी है और एकदम मुंहफट और बिंदास है.” मेलिसा इससे पहले ब्राइड्समेड और आइडेंटिटी थीफ जैसी हिट फिल्में कर चुकी हैं. फिल्म का निर्देशन पॉल फेग ने किया है.