scorecardresearch
 

सैंड्रा के मिनियन शूज की होगी नीलामी

हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक अपने मिनियन शूज परोपकार के लिए नीलाम कर रही हैं. सैंड्रा ने कार्टून फिल्म 'डेस्पीकेबल मी' श्रृंखला की नई फिल्म 'मिनियंस' की खलनायिका स्कारलेट ओवरकिल के किरदार को आवाज दी है.

Advertisement
X
अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक
अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक

हॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री सैंड्रा बुलॉक अपने मिनियन शूज परोपकार के लिए नीलाम कर रही हैं. सैंड्रा ने कार्टून फिल्म 'डेस्पीकेबल मी' श्रृंखला की नई फिल्म 'मिनियंस' की खलनायिका स्कारलेट ओवरकिल के किरदार को आवाज दी है.

Advertisement

उन्होंने खुलासा किया कि शनिवार को लॉस एंजलिस में फिल्म के प्रीमियर पर उन्होंने जो पीले रंग के जूते पहने थे, उन्हें वह नीलाम करने जा रही हैं. यह नीलामी लॉस एंजेलिस की गैर लाभकारी संस्था आर्ट प्लस प्रैक्टिस करेगी.

वेबसाइट 'Femalefirst.co.uk' के अनुसार, इस जूतों की कीमत 800 डॉलर है और इन्हें रूपर्ट सैंडर्सन ने छोटे-प्यारे मिनियंस (फिल्म के कार्टून किरदार) की याद में बनाया है.

सैंड्रा ने प्रीमियर के दौरान येलो कार्पेट पर एंटरटेंमेंट टुनाइट कनाडा को बताया, 'हम नीलामी की सारी प्रक्रिया आर्ट प्लस प्रैक्टिस को सौंप रहे हैं, जो लॉस एंजेलिस की एक गैर लाभकारी संस्था है.' सैंड्रा के साथ 'मिनियंस' के प्रीमियर पर उनके पांच साल के बेटे लुईस भी साथ थे.

इनपुट :IANS

Advertisement
Advertisement