scorecardresearch
 

'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के नए सीजन में सिंगर सारा हर्डिंग लेंगी हिस्सा

'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के आने वाले सीजन में सिंगर सारा हर्डिंग हिस्सा होंगी इसकी पुष्टि हो चुकी है. सारा ने इससे पहले सेलेब्रिटी जिमनास्टिक कंपीटीशन 'टंबल' में भी हिस्सा लिया था.

Advertisement
X
Sarah Harding
Sarah Harding

'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ ' के आने वाले सीजन में सिंगर सारा हर्डिंग हिस्सा होंगी इसकी पुष्टि हो चुकी है. सारा ने इससे पहले सेलेब्रिटी जिमनास्टिक कंपीटीशन 'टंबल' में भी हिस्सा लिया था.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक, म्यूजिक बैंड 'गर्ल्स अलाउड' की पुरानी सदस्य सारा को बीबीसी के कुकरी शो में कंटेस्टेट के रूप में शामिल किया गया है. सारा को आशा है कि वह अपनी पाक कला से शो के जजों ग्रेग वालेस और जॉन टोरोड को प्रभावित कर पाएंगी. बीबीसी के एक सूत्र ने कहा, 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में सारा का होना बड़ी बात है, उनका होना शो के किचन में ग्लैमर लाएगा. वह अच्छी कुक भी हैं.'

'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' के 10वें सीजन की पहली कंटेस्टेंट के रूप में सारा के नाम का खुलासा किया गया है. सूत्र ने बताया कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन इस बात का सस्पेंस रखा गया है कि शो में सारा के प्रतिद्वंद्वी सेलेब्रिटी कौन हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement