हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप (Johnny Depp) ने कुछ समय पहले ही अपनी एक्स वाइफ एम्बर हर्ड (Amber Heard) के खिलाफ मानहानि का केस लड़ा है. छह हफ्तों तक चले इस मामले में जॉनी को जीत हासिल हुई. अब एक्ट्रेस एम्बर हर्ड को सऊदी के एक शख्स ने शादी का ऑफर दिया है. शख्स का कहना है कि अब एम्बर के पास कुछ नहीं बचा है तो उन्हें उससे शादी कर लेनी चाहिए.
शख्स करना चाहता है एम्बर से शादी
जॉनी डेप ने एक्ट्रेस और एक्स वाइफ एम्बर हर्ड पर मानहानि का केस किया था. इस केस जॉनी ने 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे गए एक आर्टिकल को लेकर किया था. जॉनी का दावा था कि एम्बर ने इस आर्टिकल को लिखा है और इसकी वजह से उनकी मानहानि हुई है. इसी को लेकर जॉनी ने उनपर 50 मिलियन डॉलर का केस ठोका था. इस केस में एम्बर हर्ड की हार हुई. अब सऊदी अरब के एक शख्स ने उन्हें खुद से शादी करने का ऑफर दिया है. शख्स ने इंस्टाग्राम पर एम्बर हर्ड को एक वॉइस नोट भेजा है.
करीना ने की विजय वर्मा की खिंचाई- तुम मेरे मैसेज पढ़ रहे थे! एक्टर ने किया रिएक्ट
इस वॉइस नोट में शख्स कह रहा है, 'एम्बर अब जब सभी दरवाजे तुम्हारे लिए बंद हो रहे हैं, तो तुम्हारे पास तुम्हारा ख्याल रखने के लिए मेरे अलावा और कोई नहीं है. मैंने ध्यान दिया है कि कुछ लोग तुमसे नफरत करते हैं और तुम्हें परेशान करते हैं. इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं तुमसे शादी करूंगा. अल्लाह हम दोनों का भला करे. तुम एक वरदान हो, लेकिन लोग तुम्हें नहीं समझते. मैंने उस बुड्ढे से बेहतर हूं.' यह वॉइस नोट सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
शुरुआत से खराब था दोनों का रिश्ता
जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की मुलाकात फिल्म द रम डायरी के दौरान हुई थी. दोनों ने कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद 2015 में शादी कर ली थी. लेकिन यह शादी सालभर भी ठीक से नहीं चल पाई. 2016 में एम्बर ने जॉनी से तलाक से अर्जी डाली थी. उन्होंने साथ ही जॉनी पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था. इसके बाद एम्बर ने 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट के लिए आर्टिकल लिखा था. एम्बर हर्ड ने इस आर्टिकल में जॉनी का नाम तो नहीं लिखा था. लेकिन उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का सर्वाइवर बताया था.