scorecardresearch
 

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं 'ब्लैक विडो' फेम स्कारलेट जोहानसन, पति ने किया कंफर्म

स्कारलेट की यह दूसरी प्रेग्नेंसी है. उनकी 6 साल की बेटी है जो कि स्कारलेट की पहली शादी से हुई थी. उनके एक्स-हसबेंड का नाम Frenchman Romain Dauriac है. फ्रेंचमैन से तलाक के बाद स्कारलेट और कॉल‍िन ने तीन साल एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद अक्टूबर 2020 में उन्होंने शादी कर ली.

Advertisement
X
स्कारलेट जोहानसन
स्कारलेट जोहानसन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लैक विडो की एक्ट्रेस हैं स्कारलेट
  • दूसरी बार हैं प्रेग्नेंट
  • डिज्नी से है कानूनी लड़ाई

ब्लैक विडो एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन की प्रेग्नेंसी की चर्चा पिछले महीने से खूब चल रही थी. अब स्कारलेट के हसबेंड कॉल‍िन जोस्ट ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है. एक सूत्र ने बताया कि कॉल‍िन ने स्टैंड अप कॉमेडी एक्ट के दौरान अपनी पत्नी स्कारलेट के प्रेग्नेंट होने की गुडन्यूज शेयर की.

Advertisement

6 साल की एक बेटी 

स्कारलेट की यह दूसरी प्रेग्नेंसी है. उनकी 6 साल की बेटी है जो कि स्कारलेट की पहली शादी से हुई थी. उनके एक्स-हसबेंड का नाम Frenchman Romain Dauriac है. फ्रेंचमैन से तलाक के बाद स्कारलेट और कॉल‍िन ने तीन साल एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद अक्टूबर 2020 में उन्होंने शादी कर ली. 

स्कारलेट की प्रेग्नेंसी की अफवाहें उस वक्त फैली जब वे ब्लैक विडो फिल्म के प्रमोशंस से नदारद मिलीं. फिल्म के इस अहम इवेंट में स्कारलेट की एबसेंस लोगों को खटक रही थी. 

सिर से कमर तक गोल्डन मेकअप में ढकीं काइली जेनर, शेयर की टॉपलेस फोटोज

प्रेग्नेंसी छ‍िपा रहीं स्कारलेट! 

पेज सिक्स संग बातचीत में एक शख्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया था. शख्स ने कहा 'स्कारलेट कोई भी इंटरव्यू या ब्लैक विडो के प्रमोशंस नहीं कर रही हैं, ये सरप्राइजिंग है क्योंकि मार्वल/डिज्नी की यह फिल्म उनके लिए बतौर स्टार ही नहीं एक्जीक्यूट‍िव प्रोड्यूसर के तौर पर भी बहुत बड़ा है.' 21 जून को स्कारलेट ने जूम वीड‍ियो के जर‍िए 'द टुनाइट शो विद जिम्मी फैलन' में हिस्सा लिया था. इस शो में भी उनका चेहरे ही नजर आया. 

Advertisement

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं काइली जेनर? फोटोज देख फैंस को मिला हिंट 

डिज्नी पर स्कारलेट का मुकदमा 

स्कारलेट की पर्सनल लाइफ इस वक्त बेहद अच्छी चल रही है, लेक‍िन उनकी प्रोफेशनल लाइफ में कुछ विवाद जारी हैं. स्कारलेट ने डिज्नी पर मुकदमा दायर किया है. स्कारलेट के मुताबिक उन्होंने डिज्नी और मार्वल एंटरटेनमेंट के साथ फिल्म को थ‍िएटर में रिलीज करने का करार किया था. लेक‍िन फिल्म को डिज्नी प्लस पर रिलीज कर उन्होंने करार का उल्लंघन किया है. फिलहाल इस केस में कार्रवाई चल रही है. 

 

Advertisement
Advertisement