हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कार्लेट जोहानसन ने खुद को लेकर उड़ी बहुत बड़ी अफवाह पर चुप्पी तोड़ दी है. अटकलें थीं कि स्कारलेट और एक्टर Benicio del Toro ने एक अवॉर्ड शो के बाद एलिवेटर में सेक्स किया था. स्कारलेट ने इस अपमानजनक अफवाह पर Benicio का नाम लिए बिना रिएक्ट किया है.
स्कार्लेट जोहानसन को किस बात से लगता है डर?
TheSkimm के 9 to 5ish पॉडकास्ट पर बोलते हुए स्कार्लेट ने कहा- ये ऐसी कहानी है जो मुझे लंबे समय से फॉलो कर रही है. लेकिन मुझे हमेशा से ये अपमानजनक लगा. मैं हमेशा खुद के बारे में सोच रही थी. ये कठिन था. ये एक छोटा पीरियड था. इसके लोजिस्टिक्स मेरे लिए काफी अनाकर्षक थे. मैं एक ऐसी इंसान हूं जिसे कुछ गलत करते हुए पकड़े जाने का हमेशा डर रहता है. इसलिए ये अफवाह मेरे लिए और भी बेतुकी बन गई थी.
स्कार्लेट की 2020 में हुई शादी
Benicio और स्कार्लेट ने एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर में साथ काम किया था. लेकिन दोनों ने फिल्म में स्क्रीन शेयर नहीं किया था. स्कार्लेट ने फिल्म में अपने रोल Natasha Romanoff यानी ब्लैक विडो को दोहराया था. वहीं Benicio ने Taneleer Tivan यानी द कलेक्टर का कैमियो किया था. हालांकि दोनों को कभी रोमांटिकली लिंक नहीं किया गया था. स्कार्लेट ने साल 2020 में कॉमेडियन-राइटर कोलिन जोस्ट से शादी की. इस शादी से उनका एक बच्चा है.
Urfi Javed ने फ्लॉन्ट की ब्रा, सिर पर लगाए इतने पिन्स, देखकर चकराया लोगों का सिर
अफवाह पर Benicio ने क्या रिएक्ट किया था?
वैसे इस अफवाह के तूल पकड़ने की असल वजह Benicio ही हैं. उन्होंने कुछ सालों पहले इस मुद्दे पर बात करते हुए साफ साफ कुछ ना बोलते हुए अजीबोगरीब रिएक्ट किया था. जब Benicio से स्कार्लेट संग सेक्स करने की बात मजाक में पूछी गई तो उन्होंने पहले तो इस सवाल को दोहराया. फिर कहा- मुझे नहीं पता. इसे सामने वाले की कल्पना पर छोड़ दो, इसे प्रमोट मत करो. मुझे भरोसा है कि ये पहले हुआ होगा. शायद ये आखिरी बार नहीं हो सकता.