हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'ब्लैक विडो' यानी स्कारलेट जॉनसन चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस प्रग्नेंट हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होने की वजह से ब्लैक विडो के प्रीमियर में भी नहीं गई. अगर ये खबर सच है तो ये स्कारलेट का दूसरा बच्चा होगा. वहीं पति कॉलिन जोस्ट के साथ ये उनका पहला बच्चा होगा. बता दें कि कपल अक्टूबर 2020 में शादी के बंधन में बंधा.
प्रेग्नेंट हैं स्कारलेट- रिपोर्ट्स
Page Six के मुताबिक, स्कारलेट जॉनसन प्रेग्नेंट हैं. कई सोर्स ने आउटलेट को स्कारलेट के प्रेग्नेंट होने की खबर की पुष्टि की और बताया कि वो इस दौरान लो प्रोफाइल रखने की कोशिश कर रही थी. एक सूत्र ने कहा, "स्कारलेट जल्द ही मां बनने वाली हैं, मुझे पता है कि वो और कॉलिन एक्साइटेड हैं."
अस्पताल में एडमिट हैं अमर उपाध्याय, पैर की सर्जरी के चलते हुए एडमिट
शत्रुघ्न सिन्हा को अफसोस, दिलीप साहब को क्यों नहीं मिला भारत रत्न अवॉर्ड
दूसरे सोर्स ने कहा- स्कारलेट ने अपनी डेली रुटीन लाइफ को मोडीफाई किया है. ऐसा लगता है कि वो वो प्राइवेसी बनाए रखे हुए हैं. स्कारलेट आमतौर पर Amagansett और Montauk में समर बिताती है. और उन्हें अक्सर समंदर किनारे अपने डॉग्स को टहलाते हुए देखा जाता है. लेकिन इस समर ऐसा लगता है कि वो जानबूझकर लो प्रोफाइल रख रही हैं.
इस खबर से स्कारलेट के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि, कपल ने इस न्यूज को अभी तक ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है. एक्ट्रेस को इससे पहले, पूर्व पति Romain Dauriac से एक बेटी है.
वहीं स्कारलेट के पति कॉलिन ने पहले फैमिली प्लानिंग को लेकर भी बात की थी. USA Today को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ये निश्चित रूप से मेरे दिमाग में है. ये होने वाला है, मुझे यकीन है, बहुत चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि ये वास्तव में मजेदार हो सकता है.