scorecardresearch
 

ब्यॉयफ्रेंड को 'किस' लेती दिखीं अभिनेत्री स्कारलेट

हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन को फ्रांस के अपने नये ब्यॉयफ्रेंड पत्रकार रोमेन डॉरियक को चुंबन लेते हुए देखा गया है. यह घटना उस वक्त की है जब वे हाल में न्यूयॉर्क सिटी होटल को छोड़ रहे थे.

Advertisement
X
स्कारलेट जोहानसन
स्कारलेट जोहानसन

Advertisement

हॉलीवुड अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन को फ्रांस के अपने नये ब्यॉयफ्रेंड पत्रकार रोमेन डॉरियक को चुंबन लेते हुए देखा गया है. यह घटना उस वक्त की है जब वे हाल में न्यूयॉर्क सिटी होटल को छोड़ रहे थे.

होटल के बाहर बुधवार को ‘हिचकॉक’ फिल्म से चर्चित 28 वर्षीय अभिनेत्री को डॉरियक को चुंबन लेते देखा गया.

यूएस मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, इन दोनों ने शानदार पोशाक पहन रखी थी. जोहानसन और रोमन के बीच एक साल पहले ही डेटिंग की शुरूआत हुयी है.

Advertisement
Advertisement