scorecardresearch
 

फोन से फिल्में शूट करने वाले डायरेक्टर ने ऑस्कर में बनाया रिकॉर्ड, एक ही इवेंट में जीते सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स

शॉन की फिल्म 'अनोरा' को इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इनमें से 5 कैटेगरी में फिल्म ने ऑस्कर जीते. पांच में से एक जीत फिल्म की एक्ट्रेस माइकी मैडिसन के नाम रही जिन्हें 'बेस्ट एक्ट्रेस' कैटेगरी में ऑस्कर मिला. लेकिन बाकी 4 ऑस्कर अकेले शॉन बेकर के खाते में गए.

Advertisement
X
शॉन बेकर
शॉन बेकर


ऑस्कर्स 2025 इवेंट में एक फिल्ममेकर की जीत ने सिनेमा लवर्स को बहुत खुश कर दिया है. कई सालों से अपने काम से सिनेमा फैन्स को इम्प्रेस कर रहे फिल्ममेकर शॉन बेकर ने ऑस्कर्स 2025 में एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो शायद लंबे समय तक ना टूटे. 

Advertisement

शॉन की फिल्म 'अनोरा' को इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए 6 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. इनमें से 5 कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीतकर 'अनोरा' ने ऑस्कर्स 2025 के इवेंट में काफी चर्चा बटोरी. 'अनोरा' की 5 ऑस्कर जीत में से एक, फिल्म की एक्ट्रेस माइकी मैडिसन के नाम रही जिन्हें 'बेस्ट एक्ट्रेस' कैटेगरी में ऑस्कर मिला. लेकिन बाकी 4 ऑस्कर अकेले शॉन बेकर के खाते में गए. 

4 ऑस्कर के साथ शॉन ने बनाया रिकॉर्ड
'अनोरा' शॉन की 8वीं फिल्म है. इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने के साथ-साथ वो इसके राइटर और एडिटर भी हैं. इस फिल्म के लिए शॉन ने ऑस्कर्स 2025 में बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते हैं. दुनिया में सिनेमा के सबसे बड़े अवॉर्ड्स कहे जाने वाले ऑस्कर्स में इस शानदार जीत के साथ शॉन ने दो बड़े रिकॉर्ड बनाए. 

Advertisement
शॉन बेकर (क्रेडिट: Reuters)

शॉन एक ही ऑस्कर इवेंट में सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाले फिल्ममेकर बन गए हैं. इसके साथ ही शॉन ने वाल्ट डिज्नी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इससे पहले 1954 के ऑस्कर्स इवेंट में, वर्ल्ड सिनेमा के आइकॉन्स में से एक वाल्ट डिज्नी ने 4 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे. लेकिन वाल्ट डिज्नी के चारों अवॉर्ड अलग-अलग फिल्मों के लिए थे. जबकि शॉन को चारों ऑस्कर्स एक ही फिल्म 'अनोरा' के लिए मिले हैं. इस तरह, अब दुनिया में एक ही फिल्म के लिए 4 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाला सिर्फ एक ही शख्स है- शॉन बेकर. 

अपने अनोखे फिल्ममेकिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं शॉन
शॉन की फिल्म 'अनोरा' एक सेक्स वर्कर और एक रईस रशियन व्यक्ति के बेटे की शादी की कहानी है. शॉन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2000-2001 में वो शादी के वीडियोज एडिट करते थे जिसमें से एक वीडियो एक रशियन-अमेरिकन कपल की शादी का था. उसी से उन्हें 'अनोरा' की कहानी का आईडिया मिला. इस फिल्म के लिए शॉन ने कैनेडियन राइटर-एक्ट्रेस एंड्रिया वेरहन को बतौर क्रिएटिव कंसल्टेंट हायर किया, जो पहले एक सेक्स-वर्कर रह चुकी हैं. शॉन अपनी फिल्म में एक सेक्स वर्कर के जीवन को मानवीय तरीके से दिखाना चाहते थे ताकि उसके काम से जुड़े स्टिग्मा को स्क्रीन पर उतारा जा सके. इस काम में 'अनोरा' कितनी कामयाब रही, इसका सबूत फिल्म के तमाम पॉजिटिव रिव्यूज के अलावा अब 'बेस्ट पिक्चर' का ऑस्कर अवॉर्ड भी है. 

Advertisement
शॉन बेकर (क्रेडिट: Reuters)

शॉन अपनी फिल्मों में हाशिए पर खड़े ऐसे किरदारों की कहानियां दिखाने के लिए जाने जाते हैं, जिनके बारे में सिनेमा कम ही बात करता है. इसमें सेक्स वर्कर ही नहीं, प्रवासी, पिछड़े और ऐसे लोग शामिल हैं जिन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा में कम ही रिप्रेजेंटेशन मिलता है. उनकी फिल्म 'रेड रॉकेट' ने महिलाओं को लेकर पुरुषों की नजर और सेक्सुअल मोरालिटी से जुड़ी एक बड़ी डिबेट की शुरुआत की थी. 

कहानी में अलग नजर रखने के अलावा, फिल्ममेकिंग में भी शॉन बड़े एक्सपरिमेंट करते हैं. 2015 में आई उनकी फिल्म 'टैंजरीन' एक ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर की कहानी थी, जिसे तीन आईफोन 5S से शूट किया गया था. इसमें शॉन की फिल्ममेकिंग टेक्नीक की तारीफ दुनिया भर में की गई थी. 2016 में उन्होंने 'स्नोबर्ड' नाम की एक फैशन शॉर्टफिल्म भी डायरेक्ट की थी, जिसे उन्होंने पूरी तरह आईफोन पर शूट किया था. कहानी के नैरेटिव को तोड़ने और किरदारों को पर्सनल बनाने के लिए जिस तरह शॉन फिल्ममेकिंग के सेट पैटर्न को तोड़कर नए एक्स्परिमेंट करते हैं, उसने दुनिया भर के सिनेमा लवर्स को बहुत इम्प्रेस किया है. 

शॉन ने बतौर डायरेक्टर साल 2000 में आई फिल्म 'फोर लेटर वर्ड्स' से डेब्यू किया था. ये उनकी एकमात्र फिल्म है जिसके प्रोड्यूसर वो खुद नहीं हैं. हालांकि, वो फिल्म के डायरेक्टर होने के साथ-साथ राइटर और एडिटर भी थे. उन्होंने अपने 25 साल के करियर में कुल 8 फिल्में बनाई हैं, जिनमें वो खुद कई डिपार्टमेंट्स संभालते हैं. राइटिंग, डायरेक्शन, एडिटिंग के अलावा वो अपनी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर भी रहे हैं. ऑस्कर्स 2025 में अवॉर्ड लेते हुए अपनी स्पीच में शॉन ने कहा, 'ये मेरा युद्धघोष है: फिल्ममेकर्स, बड़ी स्क्रीन के लिए फिल्में बनाते रहिए. मुझे यकीन है कि मैं तो यही करता रहूंगा.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement