scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: 'नौकरी-पैसा सब छोड़कर लोग जा रहे' यूक्रेन में डाक्यूमेंट्री बनाने वाले हॉलीवुड एक्टर Sean Penn का छलका दर्द

आंखों में आंसू लिए Sean ने कहा- 'ये एक बेहद खास पल है. उन्होंने (व्लोद‍िमीर जेलेंस्की) जिस तरीके से अपने देश को एकत्र‍ित किया है. और मुझे लगता है कि मिस्टर पुत‍िन ने उनके लिए ये रास्ता बनाया. मैं उनसे (व्लोद‍िमीर जेलेंस्की) अंतहीन प्रभाव‍ित हूं, उनके लिए और यूक्रेन के लिए डरता हूं.'

Advertisement
X
Sean Penn
Sean Penn
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के हालात को एक्टर ने किया बयां
  • बताया वहां के लोगों की स्थ‍ित‍ि
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति की तारीफ की

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) में चल रहे युद्ध के बीच हॉलीवुड एक्टर Sean Penn ने दिलेरी दिखाई थी. एक्टर यूक्रेन में रूस के हमले पर डॉक्यूमेंट्री बनाने गए थे. एक्टर ने यूक्रेन में जंग के बीच रहकर वहां के हालात को नजदीक से देखा और जाना. बीते दिनों वे यूक्रेन से वापस आ गए. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में यूक्रेन के हालात को पेश किया है. 

Advertisement

CNN के साथ बातचीत में Sean ने यूक्रेन में अपने अनुभव साझा किए हैं. थके हारे, बेचैन और अस्त-व्यस्त नजर आ रहे एक्टर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोद‍िमीर जेलेंस्की की हिम्मत की खूब सराहना की. Sean ने कहा- 'हिम्मत और गर‍िमा के नजर‍िए से देखा जाए तो उनकी (व्लोद‍िमीर जेलेंस्की) मौजूदगी आज की मॉडर्न दुन‍िया में नई है....और एक व्यक्त‍ि के अंदर का प्रेम.' 

Ukraine Russia War: रूस में हवाई हमलों के बीच बॉम्ब शेल्टर में हुआ था Titanic एक्टर की मां का जन्म, खुद को मानते हैं 'आधे रशियन'

बताते हुए भावुक हुए एक्टर 

आंखों में आंसू लिए Sean ने आगे कहा- 'ये एक बेहद खास पल है. उन्होंने जिस तरीके से अपने देश को एकत्र‍ित किया है. और मुझे लगता है कि मिस्टर पुत‍िन ने उनके लिए ये रास्ता बनाया. मैं उनसे (व्लोद‍िमीर जेलेंस्की) अंतहीन प्रभाव‍ित हूं, उनके लिए और यूक्रेन के लिए डरता हूं.'    

Advertisement

 Sean ने यूक्रेन की आवाम का भी जिक्र किया जो अपना सबकुछ छोड़ अपने ही देश से जा रहे हैं. उन्होंने कहा- 'हजारों लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी और बैंक अकाउंट्स को छोड़कर जा रहे हैं और अब यही सच्चाई है.' एक्टर ने ये भी कहा- 'ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति पुत‍िन अभी जंग खत्म नहीं करने वाले हैं.'

Ukraine Russia War: जिस देश पर है पुतिन की नजर, उस देश से हैं इन मशहूर स्टार्स का कनेक्शन

यूक्रेन छोड़ते हुए शेयर की थी तस्वीर 

61 वर्षीय Sean यूक्रेन की राजधावी कीव में रूस के आक्रमण पर डॉक्यूमेंट्री बना रहे थे. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे अपना लगेज लिए सड़क पर पैदल चलते दिखाई दे रहे थे. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने बताया- 'मैं और मेरे दो कलीग्स, अपनी कार को सड़क किनारे छोड़कर, मीलों पैदल चलकर पोल‍िस बॉर्डर तक पहुंचे. इस तस्वीर में नजर आ रही सभी कार्स में मह‍िलाएं और बच्चे भरे हैं, ज्यादातर लोगों के पास सामान के नाम पर कुछ भी नहीं है, बस यही एक कार है जिसपर उनका हक है.' 

 
 

Advertisement
Advertisement