रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) में चल रहे युद्ध के बीच हॉलीवुड एक्टर Sean Penn ने दिलेरी दिखाई थी. एक्टर यूक्रेन में रूस के हमले पर डॉक्यूमेंट्री बनाने गए थे. एक्टर ने यूक्रेन में जंग के बीच रहकर वहां के हालात को नजदीक से देखा और जाना. बीते दिनों वे यूक्रेन से वापस आ गए. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में यूक्रेन के हालात को पेश किया है.
CNN के साथ बातचीत में Sean ने यूक्रेन में अपने अनुभव साझा किए हैं. थके हारे, बेचैन और अस्त-व्यस्त नजर आ रहे एक्टर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की हिम्मत की खूब सराहना की. Sean ने कहा- 'हिम्मत और गरिमा के नजरिए से देखा जाए तो उनकी (व्लोदिमीर जेलेंस्की) मौजूदगी आज की मॉडर्न दुनिया में नई है....और एक व्यक्ति के अंदर का प्रेम.'
Talking to @andersoncooper about Ukraine tonight on @AC360.
— Sean Penn (@SeanPenn) March 5, 2022
Thanks to @Netflix Winter on Fire: Ukraine's Fight for Freedom is available for free everywhere on YouTube now. Find it here: https://t.co/VgdLUvYjhF
बताते हुए भावुक हुए एक्टर
आंखों में आंसू लिए Sean ने आगे कहा- 'ये एक बेहद खास पल है. उन्होंने जिस तरीके से अपने देश को एकत्रित किया है. और मुझे लगता है कि मिस्टर पुतिन ने उनके लिए ये रास्ता बनाया. मैं उनसे (व्लोदिमीर जेलेंस्की) अंतहीन प्रभावित हूं, उनके लिए और यूक्रेन के लिए डरता हूं.'
Sean ने यूक्रेन की आवाम का भी जिक्र किया जो अपना सबकुछ छोड़ अपने ही देश से जा रहे हैं. उन्होंने कहा- 'हजारों लोग अपनी अच्छी खासी नौकरी और बैंक अकाउंट्स को छोड़कर जा रहे हैं और अब यही सच्चाई है.' एक्टर ने ये भी कहा- 'ऐसा लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन अभी जंग खत्म नहीं करने वाले हैं.'
Ukraine Russia War: जिस देश पर है पुतिन की नजर, उस देश से हैं इन मशहूर स्टार्स का कनेक्शन
Myself & two colleagues walked miles to the Polish border after abandoning our car on the side of the road. Almost all the cars in this photo carry women & children only, most without any sign of luggage, and a car their only possession of value. pic.twitter.com/XSwCDgYVSH
— Sean Penn (@SeanPenn) February 28, 2022
यूक्रेन छोड़ते हुए शेयर की थी तस्वीर
61 वर्षीय Sean यूक्रेन की राजधावी कीव में रूस के आक्रमण पर डॉक्यूमेंट्री बना रहे थे. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी जिसमें वे अपना लगेज लिए सड़क पर पैदल चलते दिखाई दे रहे थे. इस फोटो को शेयर कर उन्होंने बताया- 'मैं और मेरे दो कलीग्स, अपनी कार को सड़क किनारे छोड़कर, मीलों पैदल चलकर पोलिस बॉर्डर तक पहुंचे. इस तस्वीर में नजर आ रही सभी कार्स में महिलाएं और बच्चे भरे हैं, ज्यादातर लोगों के पास सामान के नाम पर कुछ भी नहीं है, बस यही एक कार है जिसपर उनका हक है.'