हॉलीवुड की हॉरर फिल्में दुनिया भर में खास जगह रखती हैं, चाहे फिर वह 'ईविल डेड' सीरीज हो या फिर 'डीमंस'. इसी कड़ी में 2011 में 'इनसीडियस' नाम से हॉरर फिल्म आई थी.
15 लाख डॉलर की कीमत से बनी इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 9.7 करोड़ डॉलर की कमाई की थी. अब इस फिल्म की दूसरी किस्त 'इनसीडियसः चैप्टर 2' आ रही है. फिल्म को सॉ और पैरानॉर्मल एक्टिविटी के मेकर्स बना रहे हैं.
डायरेक्टर जेम्स वैन और राइटर ली वैहनल की जोड़ी वापसी कर रही है. फिल्म की कास्ट पहले पार्ट वाली ही रहेगी. फिल्म में पैट्रिक विल्सन, रोज बायर्न, और टी सिंपकिन्स लीड में नजर आएंगे. फिल्म 25 अक्तूबर को रिलीज होगी. तो फिर डरने के लिए रहें तैयार.