scorecardresearch
 

सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर बने 'टीन च्वॉइस अवॉर्ड्स' के विनर

सिंगर सेलेना गोमेज और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर को 2016 'टीन च्वॉइस अवॉर्ड्स' से नवाजा गया है.

Advertisement
X
सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर
सेलेना गोमेज और जस्टिन बीबर

Advertisement

सुर्खियों में रहने वाली टीन स्टार सेलेना गोमेज और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड जस्टिन बीबर ने 2016 'टीन च्वॉइस अवॉर्ड्स' में जीत हासिल की है.

एक हॉलीवुड एंटरटेनमेंट वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर सेलेना की एक तस्वीर के सबसे ज्यादा पसंदीदा बनने के कुछ हफ्ते बाद 31 जुलाई को उन्होंने कैलिफोर्निया के फोरम इन इंग्लेवुड में आयोजित पुरस्कार समारोह में 'च्वॉइस इंस्टाग्रामर' का खिताब जीता.

बीबर इस इवेंट में ट्विटर के बादशाह बन कर उभरे. उन्होंने लेडी गागा , कैटी पेरी, ब्रिटनी स्पीयर्स, केविन हार्ट और केनी वेस्ट को हराकर 'च्वॉइस ट्विट' जीत लिया.

सोशल मीडिया में एक्टिवनेस के कारण केली जेनर , क्रिस्टिना ग्रिमी, फिफ्थ हार्मोनी और कैमरोन डालास ने भी विजेताओं की लिस्ट में जगह हासिल कर ली.

Advertisement
Advertisement