scorecardresearch
 

'1 से 10 के स्केल पर कितना Gay हैं निक जोनस?', एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज ने दिया ये जवाब

हॉलीवुड की फेसम सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज एक समय पर निक जोनस के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. कुछ ही महीनों में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. एक चैट शो के दौरान सेलेना गोमेज से निक जोनस की सेक्सुअलिटी को लेकर भी सवाल किया गया था. इसका काफी फनी जवाब सेलेना ने दिया था.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas), हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के बेस्ट कपल्स में गिने जाते हैं. निक एक बढ़िया सिंगर होने के साथ-साथ जाने-माने एक्टर भी हैं. साथ ही प्रियंका के मुताबिक, निक जोनस दुनिया के बेस्ट पति हैं. प्रियंका से मिलने से पहले निक जोनस ने कई फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेसेज और सिंगर्स को डेट किया था. ऐसी ही एक एक्ट्रेस से एक चैट शो में निक के गे होने का सवाल पूछा गया था.

Advertisement

सेलेना को निक ने किया था डेट

हॉलीवुड की फेसम सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज (Selena Gomez) एक समय पर निक जोनस के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. सेलेना और निक की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. 2008 में दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही महीनों में वह अलग भी हो गए. सेलेना गोमेज के अलावा निक ने फेमस सिंगर माइली सायरस (Miley Cyrus) को भी डेट किया था.

सेलेना गोमेज और निक जोनस का रिश्ता भले ही जल्दी खत्म हो गया हो, लेकिन रिश्ते के टूटने के सालों बाद जब निक के बारे में सेलेना से बात की गई तो उन्होंने तारीफ ही की थी. ऐसे में एक चैट शो के दौरान सेलेना गोमेज से निक जोनस की सेक्सुअलिटी (Nick Jonas Sexuality) को लेकर भी सवाल किया गया था. इसका काफी फनी जवाब सेलेना ने दिया था.

Advertisement

जब पूछा गया क्या गे हैं निक?

फेमस होस्ट एंडी कोहेन (Andy Cohen) ने अपने चैट शो 'वॉच व्हाट हैपेन्स लाइव' पर सेलेना गोमेज को बतौर गेस्ट बुलाया था. इस शो पर उन्होंने सिंगर टेलर स्विफ्ट और डेमी लोवाटो संग उनकी दोस्ती पर बात की. इसके बाद एंडी ने निक को लेकर सवाल किया. एंडी ने कहा, 'निक जोनस, गॉर्जियस, हर दिन बेहद गॉर्जियस होते जा रहे निक जोनस, उन्होंने हाल ही में फिल्म स्क्रीम क्वीन और किंगडम में गे रोल निभाए हैं. सारे गे आदमी चाहते हैं कि निक असल जिंदगी में गे हों. मैं नहीं, दूसरे लोग. अगर 1 से 10 के स्केल पर 10 उतना गे है जितना मैं हूं, तो आप मुझे बताओ कि निक जोनस कितने गे हैं?'

इस सवाल के जवाब में सेलेना गोमेज ने कहा था, 'मैंने उन्हें डेट किया है. जीरो.' सेलेना की इस बात को सुनकर शो पर बैठी ऑडियंस जोर से हंस पड़ी थी. इसी के साथ साफ हो गया था कि निक जोनस गे नहीं है.

2016 में सेलेना गोमेज ने निक जोनस को डेट करने के बारे में डब्लू मैगजीन संग बात की थी. उन्होंने बताया था कि सिंगर माइली सायरस ने भी निक जो डेट किया था, क्या इसकी वजह से सेलेना और माइली के बीच लड़ाई हुई थी? इस सवाल का जवाब देते हुए सेलेना गोमेज ने कहा था, 'हम कभी नहीं लड़े. हम दोनों को बस 16 साल की उम्र में एक ही लड़का पसंद था. यह हिलेरी डफ और लिंडसी लोहेन जैसा था- 'ओह माय गॉड! हमें एक ही लड़का पसंद है.' अब हम अपनी जिंदगी में पूरी तरह सेटल हो चुके हैं.'

Advertisement

प्रियंका से की निक ने शादी

सेलेना गोमेज ने सिंगर जस्टिन बीबर (Justin Bieber) को भी डेट किया था. दोनों के रिश्ते और ब्रेकअप के खूब चर्चे हुए थे. वहीं दिसंबर 2018 में निक जोनस ने देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा से शादी कर ली थी. यह शादी जोधपर के उमेद भवन पैलेस में धूमधाम से हुई थी. शादी के तीन साल बात सरोगेसी की मदद से कपल ने बेटी मालती मैरी का दुनिया में स्वागत किया. निक और प्रियंका आलीशान जिंदगी जी रहे हैं और साथ में खुश हैं.

 

Advertisement
Advertisement