पॉप स्टार सेलेना गोमेज ने आबू धाबी की ग्रैंड मस्जिद में अपने ड्रेस को उठाकर टखने दिखाते हुए कैमरे को पोज दिया और तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी. इसके बाद से वह विवादों में घिर गईं हैं.
सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर कीं. दूसरी तस्वीर में वह अपने साथियों केंडल जेनेर, गिगि हैडिड, कोडी सिंपसन और शे मिशेल के साथ नकाब ओढ़े पोज दे रही हैं. ये तस्वीरें पोस्ट होने के साथ ही वायरल हो गईं और लोगों ने इसकी घोर निंदा की. सेलेना ने ये तस्वीरें गुरुवार को पोस्ट की, लेकिन लोगों की नाराजगी और बढ़ते विवाद को देखते हुए उन्हें ये तस्वीरें डिलीट कर दीं.
दुनिया की किसी भी मस्जिद में किसी तरह की अश्लील हरकत, हाथ पकड़ना, किसी को चूमना, छोटे कपड़े पहनना सख्ती से मना है. तस्वीरें पोस्ट होने के साथ ही लोगों ने ट्वीट करके इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी. यही नहीं, उनके फैन्स को भी उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई.
ग्रैंड मस्जिद को सेलिब्रिटी के चलते इसके पहले भी कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके पहले रिहाना ने मस्जिद के कंपाउंड में खड़े होकर पोज दिया था, जिसके बाद बहुत हंगामा हुआ था. उस समय मस्जिद की ओर से कहा गया था कि रिहाना ने फोटोशूट की इजाजत नहीं ली थी.