scorecardresearch
 

सेलेना गोमेज ने अपनी नई एलबम के टाइटल और रिलीज डेट का ऐलान किया

सेलेना गोमेज की नयी एलबम को नाम दे दिया गया है और इसकी रिलीज डेट भी आ गई है.

Advertisement
X
Selena Gomez
Selena Gomez

सेलेना गोमेज की नयी एलबम को नाम दे दिया गया है और इसकी रिलीज डेट भी आ गई है.

Advertisement

एक हॉलीवुड वेबसाइट की खबर के मुताबिक, 23 साल की सिंगर सेलेना गोमेज ने 21 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए एक वीडियो में इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित एलबम का नाम 'रिवाइवल' होगा और यह 9 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह 'स्टार डांस' का फोलो अप है जो नवंबर 2013 में रिलीज हुई थी और बिलबोर्ड 200 पर पहले नंबर पर रही थी. यह गोमेज की पहली एलबम होगी जो इंटरस्कोप पर आएगी.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement