सिंगर सेलेना गोमेज ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फैंस के साथ अपनी एक नई फोटो शेयर की है. उन्होंने यह फोटो अपने आने वाले एक म्यूजिक वीडियो को लेकर अपडेट की है.
एक विदेशी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, सेलेना गोमेज के फैंस को उनकी नई म्यूजिक वीडियो 'हैंडस टू माइसेल्फ' के रिलीज होने का इंतजार है. इस वीडियो में वह काफी बोल्ड नजर आ रही हैं. सेलेना ने ट्विटर पर काले रंग की बिकिनी में अपनी फोटो शेयर करते हुए यह भी लिखा है कि जल्द आ रही हूं. गोमेज ने अपने इस नए वीडियो के बारे में संकेत देते हुए फोटोग्राफर स्टीवन क्लेन को इस पोस्ट में टैग किया है. स्टीवन ने ही रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर का विवादास्पद व्हीलचेयर फोटोशूट किया था.
इनपुट-IANS