हॉलीवुड गायिका और फैशन आइकन सेलेना गोमेज ने पश्चिमी शैली के परिधानों को थोड़ा विराम देकर भारतीय परिधान साड़ी पहनी और साथ में बिंदी, चूड़ियां पहन पूरा श्रृंगार किया. उन्होंने अपनी तस्वीर फैन्स के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट में पोस्ट की और ट्वीट भी किया.
Sari, not sari. 🙏 http://t.co/HMU1WA6kkL
— Selena Gomez (@selenagomez) May 23, 2014
गोमेज इस समय यूनिसेफ के गुडविल एंबेसेडर के रूप में एक अभियान के तहत नेपाल में हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों को अपने भारतीय वेशभूषा से खुश करने का प्रयास किया. उन्होंने नारंगी रंग की साड़ी के साथ उसी रंग की बिंदी भी लगाई. गोमेज ने इंस्टाग्राम पर अपने इस 'देसी अवतार' वाली तस्वीर साझा की.
हालांकि यह पहला मौका नहीं था जब गोमेज ने बिंदी लगाई, पहली बार वह अपने संगीत वीडियो 'कम एंड गेट इट' में बिंदी लगाए हुए नजर आई थीं. गोमेज को बिंदी इतनी पसंद आई कि उसके बाद से वह कई अवसरों पर बिंदी लगाए नजर आ चुकी हैं.
सिर्फ सेलेना ही नहीं, मैडोना, वेनेसा ह्यूजेंस, सारा हेलैंड और केंडल जेनर जैसी हस्तियां भी बिंदी की दीवानी हैं.