scorecardresearch
 

DAHMER: लड़कों को मारकर क्यों उनका मांस खाता था सीरियल किलर? दहला देगा सच

नेटफ्लिक्स की क्राइम सीरीज DAHMER- मॉन्स्टर: द जेफ्री डामर स्टोरी दुनियाभर में छाई हुई है. ये सीरीज अमेरिका के सबसे खतरनाक सीरियल किलर जेफ्री डामर की जिंदगी पर आधारित है. डामर ने एक दशक में 17 लड़कों की हत्या की थी. कहते हैं वो लोगों को मारकर उनका मांस भी खाता था. ऐसा सीरियल किलर क्यों करता था इसका कारण सामने आा गया है.

Advertisement
X
सीरियल किलर जेफ्री डामर, डामर सीरीज के एक्टर इवान पीटर्स
सीरियल किलर जेफ्री डामर, डामर सीरीज के एक्टर इवान पीटर्स

नेटफ्लिक्स की क्राइम सीरीज DAHMER- मॉन्स्टर: द जेफ्री डामर स्टोरी दुनियाभर में छाई हुई है. अमेरिका के सबसे खतरनाक सीरियल किलर्स में से एक जेफ्री डामर की जिंदगी पर बनी इस सीरीज को दर्शक काफी पसंद कर रहे है. सीरीज में जेफ्री डामर की जिंदगी को दिखाया गया है. जेफ्री डामर ने 1978 से 1991 तक के समय में 17 लड़कों की हत्या की थी. इतना ही नहीं इनमें से कुछ को मारने के बाद उसने उनका मांस भी खाया था. आखिर क्यों डामर नरभक्षी बना था और अपने विक्टिम्स का मांस खाता था, इस बारे में उनसे खुद एक पत्रकार को बताया था. 

Advertisement

क्यों मारने के बाद लड़कों का मांस खाता था डामर?

अमेरिका की एक पत्रकार ने एक बार जेफ्री डामर का इंटरव्यू लिया था. नेंसी ग्लास नाम की पत्रकार ने 1993 में अपने चैनल सीएनएन के लिए डामर से बातचीत की थी. अब उन्होंने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनका डामर से बातचीत का एक्सपीरियंस कितना डरावना था. साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों डामर अपने विक्टिम्स को खाना चाहता था.

पत्रकार नेंसी ग्लास के मुताबिक, 'उसने कहा था कि उसने उस लड़कों को खाने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि वो उन्हें अपने आप का हिस्सा बनाना चाहता था. वो बेहद निराश था, बेहद अकेला था और अपने गे होने से बेहद शर्मिंदा भी था.' उन्होंने आगे कहा कि डामर को बचपन से ही बॉन्डिंग इश्यू थे. ऐसे में वो मानता था कि अगर वो अपने विक्टिम्स को खा लेगा तो वो कभी उसे 'छोड़कर नहीं जाएंगे'.

Advertisement

मिस ग्लास ने बताया कि उनके इंटरव्यू के दौरान जेफ्री डामर काफी नॉर्मल था. ये देखकर उन्हें काफी हैरानी हुई थी. उन्होंने कहा, 'इसमें सबसे डरावनी बात ये थी कि वो बिल्कुल नॉर्मल बर्ताव कर रहा था. यह अजीब था. आप सुन सकते हैं कि बहुत सोच समझकर मुझसे बात कर रहा है. लेकिन वो साइकोपैथ है.

विक्टिम को मारना नहीं चाहता था डामर

The Milwaukee Monster नाम की किताब लिखने वाली लेखिका जिजेला के ने डामर और उसके केस की पढ़ाई की है. उन्होंने बताया, 'वो अपनी विक्टिम को जिंदा रखते हुए उनके होश खत्म कर देना चाहता था. ये उसने Errol Lindsey, Tony Hughes और Konerak Sinthasomphone के साथ करने की कोशिश 1991 में की थी. लेकिन फिर इस आइडिया को छोड़ दिया था. एक एफबीआई डॉक्यूमेंट के मुताबिक, डामर ने अपने विक्टिम की डेड बॉडी को फ्रीज करके रखने की कोशिश भी की थी, ताकि वो उनके साथ लंबे समय तक सेक्स कर सके. लेकिन उसका यह तरीका भी फेल गया था. 

डामर ने जांच अधिकारियों से कहा था कि वो अपने विक्टिम्स को मारना नहीं चाहता था. जीजेला की किताब में डामर की कही बात के अनुसार, उसे लोगों को मारने में मजा नहीं आता था. इसीलिए उसने अपनी ड्रिल में यूरीक एसिड का इस्तेमाल कर जीते-जागते ज़ॉम्बी बनाने की कोशिश की थी. लेकिन यह तरकीब कभी सफल नहीं हो पाई. वो चाहता था कि जो शख्स उसके साथ है वो पूरी तरह उसके कंट्रोल में रहे और वो जब तक चाहे उन्हें अपने साथ रख सके.   

Advertisement

नेटफ्लिक्स के टॉप शो में शुमार

जेफ्री डामर की कहानी पर बनी सीरीज डामर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी रिलीज के एक हफ्ते के अंदर ही ये नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूसरी इंग्लिश लैंग्वेज सीरीज बन गई है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्ट्रेन्जर थिंग्स का सीजन 4 है. नेटफ्लिक्स पर डामर सीरीज को अभी तक 496 मिलियन से ज्यादा घंटों तक देखा जा चुका है. रिलीज के 12 दिनों के अंदर ही ये नेटफ्लिक्स का 9वां सबसे पॉपुलर शो भी बन गई थी.

 

Advertisement
Advertisement