scorecardresearch
 

'वुल्वरीन' बनने को तैयार शाहरुख, उगाने होंगे छाती पर बाल!

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आगामी फिल्मों में वुल्वरीन का किरदार निभा सकते हैं. ये बताया है सुपरस्टार ह्यूग जैकमैन ने...

Advertisement
X
 ह्यूग जैकमैन और शाहरुख खान,
ह्यूग जैकमैन और शाहरुख खान,

Advertisement

हाल ही के एक इंटरव्यू में सत्रह सालों से निभाए गए ह्यूग जैकमैन द्वारा अपने बेहतरीन किरदारों में से एक 'वुल्वरीन' के लिए जब उनसे पूछा गया कि वह अगले 'वुल्वरीन' के रुप में किसे देखना चाहेंगे तो वह शाहरुख खान का नाम लेना नहीं भूले.

इस खबर से सोशल मीडिया पर हडकंप सा मचा हुआ हैं. दुनिया भर में फैले हुए एक्समैन, वुल्वरीन और शाहरुख खान के फैन्स ने के दिए बयान पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी हैं. उनके फैन्स में से किसी को यह पंसद आया और किसी को नहीं तो कुछ फैन्स इससे खुश दिखाई दिए.

इससे पहले शाहरुख खान ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी थी पर अब उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी हैं और यह माना कि सब कुछ ठीक हैं सिवाय इसके कि 'वुल्वरीन' के किरदार को निभाने के लिए उन्हें अपनी सीने पर बाल की जरुरत पड़ेगी.

Advertisement

 

2000 में आई फिल्म X-Men में ह्यूग जैकमैन ने सबसे पहले 'वुल्वरीन' का किरदार निभाया था. तब से लेकर अब तक वह नौ बार इस किरदार में नजर आ चुके है. हाल हीं में उनकी लोगान फिल्म रिलीज हुई हैं.

 

शाहरुख खान इससे पहले भी अपनी फिल्म 'रा.वन' में सुपरहीरो का किरदार निभा चुके हैं जो एक गंभीर विफलता और बॉक्स आफिस पर औसतन दर्जे के साथ हिट रही थी.

Advertisement
Advertisement