गायिका शकीरा ने दूसरी बार गर्भवती होने की अटकलों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया है कि हां, वह गर्भवती हैं. वह अपने फुटबॉल खिलाड़ी पार्टनर जेरार्ड पीक के दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.
वेबसाइट www.eonline.com के अनुसार, शकीरा ने यह खुलासा 'कॉस्मोपॉलिटन' पत्रिका के स्पैनिश संस्करण में किया. उन्होंने यह बात अपनी मातृभाषा अर्थात स्पैनिश में कही, 'हां, सच यह है कि मैं गर्भवती हूं.'
Yes, we are expecting our second baby!! Thank you all for your well wishes!
— Shakira (@shakira) August 28, 2014
गर्भावस्था संबंधी अटकलों के कई सप्ताह बाद यह खुलासा किया गया है. शकीरा ने अप्रैल में कहा था कि वह अपने काम में बहुत व्यस्त हैं, दूसरे बच्चे के बारे में सोचने का समय नहीं है.
इस युगल के आंगन में जनवरी, 2013 में बेटे की किलकारियां गूंजी. उनके बेटे का नाम मिलान है.