scorecardresearch
 

शकीरा ने कहा- 'हां, सच यह है कि मैं गर्भवती हूं'

गायिका शकीरा ने दूसरी बार गर्भवती होने की अटकलों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया है कि हां, वह गर्भवती हैं. वह अपने फुटबॉल खिलाड़ी पार्टनर जेरार्ड पीक से दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

Advertisement
X
शकीरा और जेरार्ड पीक
शकीरा और जेरार्ड पीक

गायिका शकीरा ने दूसरी बार गर्भवती होने की अटकलों पर यह कहते हुए विराम लगा दिया है कि हां, वह गर्भवती हैं. वह अपने फुटबॉल खिलाड़ी पार्टनर जेरार्ड पीक के दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.

Advertisement

वेबसाइट www.eonline.com के अनुसार, शकीरा ने यह खुलासा 'कॉस्मोपॉलिटन' पत्रिका के स्पैनिश संस्करण में किया. उन्होंने यह बात अपनी मातृभाषा अर्थात स्पैनिश में कही, 'हां, सच यह है कि मैं गर्भवती हूं.'

 

गर्भावस्था संबंधी अटकलों के कई सप्ताह बाद यह खुलासा किया गया है. शकीरा ने अप्रैल में कहा था कि वह अपने काम में बहुत व्यस्त हैं, दूसरे बच्चे के बारे में सोचने का समय नहीं है.

इस युगल के आंगन में जनवरी, 2013 में बेटे की किलकारियां गूंजी. उनके बेटे का नाम मिलान है.

Advertisement
Advertisement