scorecardresearch
 

गायिका शकीरा बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

कोलम्बियाई गायिका शकीरा ने मंगलवार को बार्सिलोना के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. शकीरा के परिजनों ने यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
शकीरा
शकीरा

कोलम्बियाई गायिका शकीरा ने मंगलवार को बार्सिलोना के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. शकीरा के परिजनों ने यह जानकारी दी है.

Advertisement

शकीरा ने रात 9.36 बजे बच्चे को जन्म दिया. परिजनों के मुताबिक मां और बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं.

शकीरा को मंगलवार शाम एक निजी अस्पताल टेकनान क्लिनिक में भर्ती किया गया था. उनके पुरुष मित्र बार्सिलोना के फुटबाल खिलाड़ी गेराल्ड पीक उनके साथ थे.


परिवार की ओर से जारी बयान में शकीरा और गेराल्ड सहित उनके परिजनों ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है शकीरा मेबराक और गेराल्ड पीक मिलान पीक मेबराक के माता-पिता बन गए हैं.’

शकीरा ने मंगलवार सुबह ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं आप सब से कहना चाहती हूं कि मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दिन के लिए प्रार्थना करें.’

शकीरा बेटे को जन्म देने से पहले आखिरी बार बार्सिलोना के कासा डेल लिबरो में पिछले साल जनवरी में अपने पिता विलियम मेबराक द्वारा लिखी किताब के प्रदर्शन के अवसर पर सार्वजनिक रूप से दिखी थीं.

Advertisement
Advertisement