scorecardresearch
 

पॉप सिंगर शकीरा के घर आया नया मेहमान

शकीरा ने 29 जनवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया है. उन्हें चार दिन के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उनके बेटे का नाम साशा पीक मेबार्क है.

Advertisement
X
Shakira
Shakira

शकीरा ने 29 जनवरी को दूसरे बेटे को जन्म दिया है. उन्हें चार दिन के अंदर अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उनके बेटे का नाम साशा पीक मेबार्क है.

Advertisement

एक वेबसाइट के अनुसार, सोमवार को शकीरा और जेरार्ड पीक ने अपने बेटे साशा के जन्म के समय हॉस्पिटल क्वीरोन तेक्नॉन की एक पूरी मंजिल बुक कराई थी. शकीरा को दूसरा बेटा सिजेरियन से हुआ है. उनका ऑपरेशन उसी डॉक्टर ने किया, जिसने उनके पहले बेटे मिलान के जन्म में मदद की थी. शकीरा ने दूसरे बेटे के जन्म की घोषणा शुक्रवार को फेसबुक पर एक बयान जारी कर की.

इस बयान में लिखा गया कि, 'हम, शकीरा मेबार्क और जेरार्ड पीक के बेटे साशा पीक मेबार्क के जन्म की घोषणा करते हुए खुश हैं. उसका जन्म 29 जनवरी को रात 9.54 बजे बार्सिलोना में हुआ.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement