scorecardresearch
 

ब्‍वायफ्रेंड गेरार्ड पिक्वे के साथ मिलकर वर्ल्ड बेबी शॉवर होस्‍ट करेंगी शकीरा

कोलंबियाई पॉपस्टार शकीरा और उनके प्रेमी फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पिक्वे यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कल्याण संस्था) के लिए धन जुटाने के लिए वर्ल्ड बेबी शॉवर को होस्‍ट करेंगे. शकीरा और गेरार्ड भी जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.

Advertisement
X
Shakira and Gerard Pique
Shakira and Gerard Pique

कोलंबियाई पॉपस्टार शकीरा और उनके प्रेमी फुटबॉल खिलाड़ी गेरार्ड पिक्वे यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कल्याण संस्था) के लिए धन जुटाने के लिए वर्ल्ड बेबी शॉवर को होस्‍ट करेंगे. शकीरा और गेरार्ड भी जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.

Advertisement

एक वेबसाइट के अनुसार, शकीरा और गेरार्ड यूनिसेफ के साथ मिलकर दुनिया भर के जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए वर्ल्ड बेबी शॉवर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें गर्भवर्ती महिलाएं हिस्सा ले सकती हैं. शकीरा ने एक बयान में कहा, 'हम दुनियाभर के जरूरतमंद बच्चों की मदद करना चाहते हैं और गरीबी और अभाव में गुजारा कर रहे बच्चों की मदद के लिए दीर्घकालीन समाधान में योगदान देना चाहते हैं.'

शकीरा ने कहा, 'हम चाहते हैं कि दूसरे माता-पिता भी ऐसा करें. हम चाहते हैं कि हमारे बेबी शॉवर कार्यक्रम के बाद भी यह प्रयास आगे बढ़ता रहे, तो हम दूसरे दंपतियों को भी यूनिसेफ के साथ मिलकर बेबी शॉवर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आमंत्रित करते हैं.'

Advertisement
Advertisement