scorecardresearch
 

'Shape of You' हिटमेकर एड शीरन ने की सगाई, इंस्टा पर किया पोस्ट

शेप ऑफ यू' हिटमेकर एड शीरन ने अपनी गर्लफ्रेंड चेरी सीबॉर्न से सगाई कर ली.

Advertisement
X
एड शीरन
एड शीरन

शेप ऑफ यू' हिटमेकर एड शीरन ने अपनी गर्लफ्रेंड चेरी सीबॉर्न से सगाई कर ली. उन्होंने इस खुशी को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया. एड शीरन ने चेरी को किस करते हुए एक फोटो शेयर की और लिखा कि हम दोनों साथ बहुत खुश हैं.

Got myself a fiancé just before new year. We are very happy and in love, and our cats are chuffed as well xx

A post shared by Ed Sheeran (@teddysphotos) on

पिछले दिनों शीरन अपने डिवाइड अल्बम एशिया टूर के हिस्से के रूप में भारत आए थे. 'शेप ऑफ यू' हिटमेकर एड शीरन ने मुंबई में म्यूजिकल परफॉर्मेंस ब्लू कुर्ते में दी थी. उन्होंने अपने प्रस्तुतियों का अंत अपने फेमस गाने शेप ऑफ यू से किया. शीरन के भारतीय पर‍िधान पहनने की उनके प्रशंसकों ने काफी सराहना की. इस दौरान शीरन पूरी तरह भारतीय रंग में रंगे नजर आए. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक चेरी और शीरन दोनों एक दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं. चेरी एक हॉकी प्लेयर हैं.

Advertisement

एड शीरन के गानों की दीवानी है दुनिया

शीरन​ पूरा नाम एडवर्ड क्रिस्टोफ़र शीरन​ है. उनके पिता क्यूरेटर और लेक्चरर हैं और मां ज्वै​लरी डिज़ाइनर है. उनकी आवाज़ का जादू अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में भी छाया हुआ है.शीरन​ ने चार साल की उम्र में एक चर्च में गाना शुरू कर दिया था. बाद में वह अपने गाने के वीडियो यू-ट्यूब पर भी अपलोड करते थे.

उन्हें ब्रिट अवॉर्ड्स और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. शीरन को तब प्रसिद्धि मिली जब उन्होंने टेलर स्विफ्ट के चौथे स्टूडियो एलबम 'रेड' में गेस्ट अपीरियंस की थी. उनका गाना 'द ए टीम' 2013 ग्रेमी अवार्ड्स में सॉन्ग ऑफ़ ईयर चुना गया था. उनकी दूसरी एलबम 'एक्स' 23 जून 2014 में आई थी. यह अमरिका और ब्रिटेन में नंबर 1 पर रहा था.

PHOTOS: जब एड शीरन ने कुर्ता पहनकर गाया आखि‍री गाना Shape of You

शीरन​ का 'शेप ऑफ यू' गाना काफ़ी लोकप्रिय रहा था. इसे ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि कई दूसरे में भी बेहद पंसद किया गया था. यह गाना 44 देशों में नंबर वन पर रहा था. इसके लिए शीरन​ को ब्रिट और ब्रिटिश ब्रेकथ्रू अवॉर्ड्स मिले थे. ये गाना जनवरी 2017 में रिलीज हुआ था.

Advertisement
Advertisement