scorecardresearch
 

मैगजीन कवर के लिए न्यूड हुईं हॉलीवुड एक्ट्रेस शेरोन स्टोन

फिल्म 'बेसिक इंसटिंक्ट' फेम एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने मैग्जीन की कवर गर्ल के तौर पर न्यूड पोज दिए है. 57 साल की एक्ट्रेस शेरोन ने यह फोटोशूट 'हार्पर बाजार' मैगजीन के लेटेस्ट इशू के लिए करवाया है.

Advertisement
X
sharon Stone
sharon Stone

फिल्म 'बेसिक इंसटिंक्ट' फेम एक्ट्रेस शेरोन स्टोन ने मैग्जीन की कवर गर्ल के तौर पर न्यूड पोज दिए है. 57 साल की एक्ट्रेस शेरोन ने यह फोटोशूट 'हार्पर बाजार' मैगजीन के लेटेस्ट इशू के लिए करवाया है.

Advertisement

शेरोन स्टोन इस मैगजीन में ब्लैक और व्हाइट रंग की तस्वीरों में सिर्फ एक नेकपीस पहने हुए नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट को सिलेब्रिटी फोटोग्राफर मार्क अब्राहम ने अंजाम दिया है. इस मैगजीन शूट के साथ-साथ शेरोन ने अपनी पिछली बीमारी के बारे में भी कई बातें सांझा की है.


शेरोन ने इंटरव्य में 2001 में अपनी ब्रेन हैमरेज की बीमारी और उससे उबरने के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी पर जीत हासिल करने में उन्हें करीब दो साल का वक्त लगा.

Advertisement
Advertisement