अभिनेत्री शेरोन स्टोन का कहना है कि सुंदर दिखने के लिए उन्हें कई डॉक्टरों ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने इन सभी की सलाह मानने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि नैसर्गिक सुंदरता में ही वह ज्यादा खूबसूरत लगती हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘बेसिक इंस्टिंक्ट’ की अभिनेत्री शेरोन स्टोन उन गिने-चुने हॉलीवुड सितारों में से हैं, जिन्होंने सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा नहीं लिया. वे तो 55 की उम्र में भी अपने प्राकृतिक अवतार में खुद को खूबसूरत मानती हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बता नहीं सकती कि मुझे कितने डॉक्टरों ने चेहरे को अलग रूप देने की सलाह दी. यहां तक कि इनमें से एक के साथ मेरी बातचीत काफी आगे तक बढ़ गई थी.’ इस मोहक कलाकार को उम्र के साथ अपने चेहरे में आते परिवर्तन को लेकर कोई चिंता नहीं है.