scorecardresearch
 

करियर में लगी 'आग', शोषण के आरोपों के बाद सुसाइड करना चाहता था एक्टर, फिर...

हॉलीवुड एक्टर Shia LaBeouf ने यूट्यूब सीरीज वर्ड ऑफ फायर में इस बारे में बातचीत की है. उन्होंने बताया कि जब वह धर्म की ओर मुड़े तब उनकी 'जिंदगी में आग लगी हुई थी.' उन्होंने यह भी माना कि वह अतीत में कई लोगों का दिल दुखा चुके हैं. इसकी वजह से उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था.

Advertisement
X
हॉलीवुड एक्टर Shia LaBeouf
हॉलीवुड एक्टर Shia LaBeouf

हॉलीवुड फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स' (Transformers) के एक्टर Shia LaBeouf आजकल चर्चा में आ गए हैं. पर्दे से नदारद चल रहे Shia LaBeouf ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने अपने करियर के उस डार्क टाइम के बारे में बताया है, जब वह सुसाइड करने का फैसला कर चुके थे. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे आध्यात्म और धर्म ने उनकी मदद की. 

Advertisement

सुसाइड करना चाहते थे Shia 

अमेरिकन बिशप रॉबर्ट बैरन के साथ उनकी यूट्यूब सीरीज वर्ड ऑफ फायर (Word on Fire YouTube Series) में Shia LaBeouf ने इस बारे में बातचीत की है. 90 मिनट लम्बे इस इंटरव्यू में Shia ने बताया कि जब वह धर्म की ओर मुड़े तब उनकी 'जिंदगी में आग लगी हुई थी.'

उन्होंने कहा, 'मैं नर्क से निकल रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं इस इंडस्ट्री में सफेद घोड़े पर सवार होकर गाने गाते हुए आया था. लेकिन मैं एक एक्टर बने नहीं रहना चाहता था. और मेरी जिंदगी बिखरी हुई थी.' उन्होंने यह भी माना कि वह अतीत में कई लोगों का दिल दुखा चुके हैं. इसकी वजह वह बेहद शर्मसार भी थे, जिसके चलते उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था.

Shia LaBeouf ने कहा, 'मेरे सामने टेबल पर बंदूक रखी थी. मैं इस दुनिया से जाने वाला था. जब ये सब हुआ था तब मैं जिंदा नहीं रहना चाहता था. मैंने ऐसी शर्म महसूस की थी, जैसी पहले कभी नहीं की. ऐसी शर्म जिसमें आप भूल जाओ कि सांस कैसे लेते हैं. आपको पता नहीं होता कि अब कहां जाना है.'

Advertisement

धर्म ने बदली जिंदगी

उस समय पर Shia LaBeouf ने फिल्म Padre Pio लीड रोल के लिए हां बोला था. ये एक इटैलियन तपस्वी की बायोपिक है. फिल्म में अपने किरदार की तैयारी करने के लिए एक्टर एक मोनेस्ट्री में रहे थे और वहीं उन्होंने कैथोलिसिज्म पर रिसर्च शुरू की थी. उन्होंने बताया कि उस समय जिंदगी में उनके कोई दोस्त नहीं थे. ऐसे में वह चीजों को पढ़ते हुए उन्हें 'पकड़े रहने' की इच्छा महसूस करते थे. उन्होंने कहा, 'वो फिल्म की तैयारी से आगे बढ़कर कुछ अलग ही बन गया था. मुझे अब समझ आया कि मेरा भगवान मेरे ईगो को मेरे उस तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर रहा था.'

शोषण के लगे थे आरोप

खुद पर लगे शोषण के इल्जामों के बारे में भी Shia LaBeouf ने बात की है. उन्होंने कहा कि इस इल्जामों के सामने आने के बाद उनकी मां से उनका रिश्ता टूट गया था. उन्होंने बताया कि उनकी मां उनसे हद ज्यादा निराश थीं. Shia कहते हैं, 'मेरे बारे में खबरें आ रही थीं कि मैंने औरतों का शोषण किया है. मैंने कुत्तों को गोली मारी है. मैं जानबूझकर औरतों को गुप्त रोग दे रहा हूं.' उन्होंने इन सभी खबरों को दुष्ट बताया.

हालांकि LaBeouf ने बताया कि बाद में शांति पाने और मोनेस्ट्री में पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपनी मां से अपने रिश्तों को दोबारा अच्छा कर लिया. उन्होंने कहा, 'मैंने दूसरे लोगों को देखा जिन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसे पाप किए थे, इनके बारे में मैं सोच भी नहीं सकता था. मैंने देखा कि यीशु में उन्होंने भी खुद को पा लिया है और सोचा- इससे मुझे उम्मीद मिलती है.' 

Advertisement

2020 में Shia LaBeouf की एक्स गर्लफ्रेंड और म्यूजिशियन FKA twigs ने उनपर शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि Shia ने जानबूझकर उन्हें गुप्तरोग दिया. 2021 में एक्टर ने अपने ऊपर लगे इन इल्जामों को झूठा करार दिया था.

इस साल की शुरुआत में Shia LaBeouf एक बच्चे के पिता बने हैं. उन्होंने अपनी पार्टनर मिया गोथ के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है.

 

Advertisement
Advertisement