मशहूर अमेरिकन सिंगर केटी पेरी अपने वार्डरोब मैलफंक्शन को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं. एक बार फिर केटी खबरों में हैं पर इस बार उनका ऊप्स मोमेंट नहीं बल्कि भरी सभा में कुर्सी से गिरने की वजह से उनका वीडियो वायरल हो रहा है. केटी का यह फॉलिंग वीडियो अमेरिकन आइडल के सेट का है जहां वे बैठे बैठे अपनी कुर्सी से गिर जाती हैं.
केटी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि केटी ने अमेरिकन आइडल के इस एपिसोड में मर्मेड का गेटअप लिया हुअ है. वे फिन शेप गेटअप लुक में कुर्सी पर बैठी होती हैं. इधर शो के होस्ट टॉप 10 कंटेस्टेंट्स के बारे में बात कर रहे होते हैं. तभी जज पैनल में बैठीं केटी अपनी चेयर से गिर पड़ती हैं. उसे देख होस्ट उनकी तरफ दौड़ते हुए जाते हैं.
Met Gala के एंट्री टिकट की कीमत सुनकर होगी हैरानी, खरीद सकते हैं आलीशान घर
केटी ने खुद का उड़ाया मजाक
कुर्सी से गिरने के बाद केटी के साथ बैठे को-जजेज उन्हें संभालते हैं और उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं. इस इंबैरेसिंग मोमेंट को केटी और उनके को-जजेज ने हंसते हुए फनी बना दिया है. खुद केटी भी अपने गिरने की घटना को हंसते हुए टाल देती हैं. होस्ट उन्हें गोद में उठाकर कुर्सी पर दोबारा बैठाते हैं. केटी के साथ यह हादसा भरी महफिल में हुई जिसके बाद पूरा हॉल हंसी से गूंज उठता है.
Met Gala 2022: Natasha Poonawalla ने साड़ी संग पहना मेटल corset, देखकर उड़ेंगे होश
जब पैंट पर टेप चिपका कर बैठीं केटी पेरी
खुद को शर्मिंदा होने से कैसे बचाना है ये कोई केटी से सीखे. इससे पहले भी शो में उनकी पैंट फट गई थी. पर केटी ने इस वार्डरोब मैलफंक्शन को हल्के में लिया और स्पॉट बॉय से टेप मंगवाकर उसे चिपकाया. वे टेप लगी पैंट में ही पूरा शो करती नजर आई थीं. उनके इस मजेदार वीडियो को खूब देखा गया था. और अब मर्मेड बनी केटी दोबारा हंसी का पात्र बन गई हैं, जिसपर उन्होंने खुद भी जोक मारा है.