scorecardresearch
 

पत्नी के प्रेग्‍नेंट होने से पहले नये घर में शिफ्ट हो जाना चाहते हैं जॉन

सिंगर जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिस्सी टीगन अपना घर बेच रहे हैं और एक बड़ा घर भी ढूंढ रहे हैं, जहां एक बड़ा परिवार आसानी से रह सके.

Advertisement
X
सिंगर जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिस्सी टीगन (फाइल फोटो)
सिंगर जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिस्सी टीगन (फाइल फोटो)

सिंगर जॉन लीजेंड और उनकी पत्नी क्रिस्सी टीगन अपना घर बेच रहे हैं और एक बड़ा घर भी ढूंढ रहे हैं, जहां एक बड़ा परिवार आसानी से रह सके.

Advertisement

एक वेबसाइट के अनुसार, जॉन और क्रिस्सी ने 2013 में शादी की थी. अब वे परिवार बढ़ाने की सोच रहे हैं इसलिए उन्होंने मैनहट्टन के नोलिटा वाले अपने एक कमरे के मकान को नीलाम कर बड़ा घर लेने प्लान बनाया है. वे चाहते हैं कि जब तक क्रिस्सी पहले बच्चे के लिए प्रेगनेंट हों, उससे पहले वे नए घर में शिफ्ट हो जाएं.

जॉन को अभी से यकीन है कि उनकी पत्नी क्रिस्सी एक बेहतरीन मां साबित होंगी. एक सूत्र ने बताया, 'क्रिस्सी ने तीन पालतू कुत्ते पाल रखे हैं और उनकी देखभाल बेहद अपनेपन से करती हैं.'

क्रिस्सी ने एक बार कहा था कि वह बड़ा परिवार चाहती हैं. उन्होंने कहा था, 'हम बहुत सारे बच्चे चाहते हैं. मैं तीन-या चार बच्चे पैदा करना चाहती हूं और कुछ बच्चे हम गोद भी लेंगे.'

Advertisement

इनपुट: IANS

 

Advertisement
Advertisement