scorecardresearch
 

Slumdog Millionaire एक्टर देव पटेल ने 30 मिलियन डॉलर में नेटफ्लिक्स को बेची अपनी ये फिल्म!

देव पटेल ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'मंकी मैन' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख लिया है. मंकी मैन फिल्म देव पटेल की डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म को देव ने 30 मिलियन डॉलर यानी की डील पर नेटफ्ल‍िक्स को बेची है.

Advertisement
X
स्लमडॉग मिलिनेयर एक्टर देव पटेल
स्लमडॉग मिलिनेयर एक्टर देव पटेल

स्लमडॉग मिलिनेयर स्टार देव पटेल कर‍ियर की बुलंद‍ियों में हैं. फिल्मों में अपने अभ‍िनय का लोहा मनवाने के बाद अब देव पटेल ने हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'मंकी मैन' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख लिया है. मंकी मैन फिल्म देव पटेल की डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू है. रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म को देव ने 30 मिलियन डॉलर में बेची है.  

Advertisement

स्पॉटबॉय ने सूत्र के हवाले से लिखा-  'देव का डायरेक्टोर‍ियल डेब्यू कमाल का साबित हुआ है. जो रकम आपने सुनी है क‍ि देव को नेटफ्ल‍िक्स की ओर से मिला है वो बिल्कुल सही है. ( फ‍िल्म के संदर्भ में) ये थोड़ा हिंसक हो सकता है और कुछ हिस्सों में पौराण‍िक संदर्भों के कारण भारतीय दर्शकों के बीच यह जम ना पाए. नेटफ्ल‍िक्स ने फिल्म को इस शर्त पर खरीदा क‍ि वे इसमें इस वक्त जारी किए गए सेल्फ-सेंसरश‍िप को ध्यान में रखते हुए कुछ बदलाव करेंगे'. 

इंड‍ियन एक्सप्रेस ने भी देव पटेल और नेटफ्ल‍िक्स के बीच हुए इस डील की डिटेल साझा की थी. रिपोर्ट के अनुसार इस अग्रीमेंट में वो देश शामिल नहीं हैं जहां पहले से ही कोई डील मौजूद है. ये देश हैं स्पेन, लैट‍िन अमेर‍िका, आइसलैंड, फॉर्मर युगोस्लाव‍िया, पोलैंड, रश‍िया, बाल्ट‍िक स्टेट्स, हॉन्ग कॉन्ग, इंडोनेशिया, पैन-एश‍ियन PTV, चीन.  

Advertisement

मंकी मैन देव पटेल के निर्देशन में बनी है. फिल्म के स्क्र‍िप्ट को देव ने पॉल अंगुनावेला और जॉन कोली के साथ तैयार किया है. कहानी भारत के बैकग्राउंड पर सेट है जिसमें देव भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की कास्ट में Sharlto Copley और शोभ‍िता धूलीपाला भी नजर आएंगी. फिल्म अगले साल 2022 में रिलीज की जाएगी. 


 

Advertisement
Advertisement