गायक जे जेड की साली के हाथों हुई पिटाई का मामला सुर्खियों में है. इस घटना का वीडियो एक वेबसाइट ने जारी किया है. वीडियो सोमवार को यू ट्यूब पर अपलोड हुआ. इसमें दिख रहा है कि किसी इमारत की लिफ्ट में जे जेड को उनकी साली यानी सोलांज नोल्स पीट रही हैं. हालांकि इस दौरान एक शख्स सोलांज को पकड़े हुए है लेकिन सोलांज को इस कदर गुस्सा आया है कि वो मौका मिलते ही जे जेड को मारने के लिए टूट पड़ती हैं.
बताया जा रहा है कि घटना बीते 5 मई को न्यूयॉर्क सिटी के स्टैंडर्ड होटल की है. चश्मदीदों के मुताबिक जे जेड और सोलांच के बीच किसी बात को लेकर लिफ्ट में ही बहस हुई, इसके बाद साली ने गायक को पीटना शुरू कर दिया. सोलांज हॉलीवुड की मशहूर सिंगर बेयोंस नोल्स की बहन हैं और जे जेड बेयोंस के पति हैं.
एक वेबसाइट TMZ.com का दावा है कि घटना का वीडियो उसके पास मौजूद है. वीडियो में साफ दिखता है कि जे जेड ने साली से पिटने के बाद भी कुछ जवाब नहीं दिया लेकिन सोलांच उन पर लगातार हमले करती रहीं. हैरानी की बात है कि जिस वक्त जे जेड की पिटाई हो रही थी, उस वक्त लिफ्ट में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं. सोलांज को रोकने की कोशिश करने वाला शख्स उनका बॉडीगार्ड बताया जाता है. वो लिफ्ट का इमरजेंसी बटन दबाने की कोशिश करता है लेकिन देखते-देखते लिफ्ट होटल की 12वीं मंजिल पर पहुंच जाती है.
आप भी देखें इस घटना का वीडियो...